Agniveer Recruitment Only 7 Days Left for Online Registration in Muzaffarpur अग्निवीर बहाली के लिए 25 हजार से अधिक ने कराया रजिस्ट्रेशन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAgniveer Recruitment Only 7 Days Left for Online Registration in Muzaffarpur

अग्निवीर बहाली के लिए 25 हजार से अधिक ने कराया रजिस्ट्रेशन

मुजफ्फरपुर में अग्निवीर बहाली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अब केवल सात दिन बचे हैं। 25,000 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है और यह संख्या 30,000 पार होने की उम्मीद है। बहाली जून में होगी, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 3 April 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
अग्निवीर बहाली के लिए 25 हजार से अधिक ने कराया रजिस्ट्रेशन

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अग्निवीर बहाली में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अब सात दिन शेष रह गया है। मुजफ्फरपुर सहित आर्मी रिक्यू्टमेंट ऑफिस (एआरओ) से जुड़े सभी आठ जिलों के 25 हजार से अधिक युवाओं ने अबतक विभिन्न श्रेणियों में रजिस्ट्रेशन कराया है। सात दिनों में यह आकड़ा 30 हजार के पार करने की उम्मीद भर्ती बोर्ड को है।

बहाली जून में होनी तय है। चक्कर मैदान के इकोलोजिकल पार्क सह ट्रेनिंग एरिया में शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दूसरे राज्यों से आर्मी अफसर को बहाली के लिए बुलाया जाएगा। पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी सर्विलांस की निगरानी में होगी। बारिश का मौसम होने की वजह से ट्रेनिंग एरिया में जर्मन हैंगर बनाया जाएगा, जहां अनुकूलन क्षमता और मेडिकल की जांच होगी।

10 अप्रैल तक रजिस्टेशन करा सकेंगे अभ्यर्थी :

10 अप्रैल तक मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और शिवहर के अभ्यर्थी सेना के अधिकारिक बेवसाइट www.joinindianarmy.nin.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। यह प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू है। मई तक ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा और परिणाम से संबंधित प्रक्रिया को पूरा करना है।

उत्तर बिहार में सात केंद्रों पर होती है परीक्षा :

मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन आठ जिलों के लिए सात ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें मुजफ्फरपुर में चार, दरभंगा में दो व समस्तीपुर में एक केंद्र होगा। केंद्र के संबंध में जानकारी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में दी जाएगी। यह बहाली के 72 घंटे पहले उनके ई-मेल पर भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड लेजर प्रिंटर से प्रिंट कराना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।