Akshay Tritiya Boosts Jewelry Sales and Vehicle Purchases in Muzaffarpur अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी के भाव में गिरावट, खुब हुई धन वर्षा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAkshay Tritiya Boosts Jewelry Sales and Vehicle Purchases in Muzaffarpur

अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी के भाव में गिरावट, खुब हुई धन वर्षा

अक्षय तृतीया के मौके पर मुजफ्फरपुर में आभूषण बाजार में जबरदस्त खरीदारी हुई। सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई, जिससे ग्राहकों में उत्साह बढ़ा। विक्रेताओं ने ग्राहकों को विशेष ऑफर दिए। वाहनों की भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी के भाव में गिरावट, खुब हुई धन वर्षा

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को आभूषण बाजार में खूब धन वर्षा हुई। आभूषण बाजार पूरे दिन उत्साह से लबरेज रहा। इस अवसर पर सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम पर एक हजार की कमी आई, जबकि चांदी में प्रति किलो पर दो हजार की गिरावट रही। अक्षय तृतीया का बाजार सुबह नौ बजे शुरू हुआ, जो रात 11 बजे तक जारी रहा। मेले जैसा नजारा दिख रहा था। इधर पुलिस भी हर चौराहे पर सुरक्षा के लिए खड़ी रही, जिससे ग्राहक निर्भिक होकर आभूषण की खरीदारी कर रहे थे। विक्रेताओं ने इसबार अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को खुलकर ऑफर का लाभ दिया।

प्रत्येक खरीदारी पर कुछ न कुछ उपहार ग्राहकों को मिला। मेकिंग चार्ज पर छूट का ग्राहकों ने उठाया लाभ गरीबनाथ मंदिर स्थित एक आभूषण शोरूम के विक्रेता संजय कुमार ने बताया कि ग्राहकों में काफी उत्साह था। विक्रेता को एक खरीदारी पर कई तरह का लाभ दिया जा रहा था। बताया कि विक्रेताओं को गोल्ड बचत योजना, मेकिंग चार्ज पर छूट, एक वर्ष का मुफ्त इंश्योरेंश की सुविधा पाकर लोग काफी खुश थे। कहा कि न्यूनतम दो हजार से लेकर पांच लाख तक के गहने की लोगों ने खरीद की। इसबार डायमंड ज्वेलरी की भी अच्छी मांग रही। पुरानी बाजार के राहुल कुमार ने बताया कि भाव गिरने का लाभ विक्रेताओं ने जमकर उठाया। देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ उमड़ती रही। हरिसभा चौक के कारोबारी अनुपम गुप्ता ने बताया कि सोने की बिस्किट की भी लोगों ने खरीदारी की। उम्मीद से अधिक हुआ कारोबार अखिल भारतीय सराफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया में विक्रेताओं को जो उम्मीद थी उससे कहीं अधिक लोगों ने खरीदारी की है। बुधवार को 24 कैरेट दस ग्राम सोने का भाव 98,000 और 22 कैरेट का भाव 90,100 रहा, जबकि 18 कैरेट सोने का भाव 80,200 रहा। चांदी एक लाख से घटकर 98,000 रूपये किलो बिकी। गरीबस्थान मंदिर में कार और बाइक की होती रही पूजा अक्षय तृतीया पर वाहनों की भी बिक्री जमकर हुई। बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक लोग नई कार और बाइक लेकर पूजा करने के लिए पहुंचते रहे। छाता चौक के एक बाइक शोरूम के सीइओ अमर सिंह ने बताया कि बाइक की अच्छी डिलीवरी हुई है। देर शाम तक पूरी शाखा मिलाकर 250 बाइकों की डिलीवरी हुई। रामदयालु के एक कार शोरूम के प्रबंधक ने बताया कि मेरे यहां 18 कार की डिलीवरी हुई है। पूरे जिले को मिलाया जाए तो 50 का आंकड़ा पार कर जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।