बच्चों में चमकी का लक्षण दिखते ही अस्पताल ले जाएं : डीएम
मानिकपुर नरोत्तम पंचायत में शनिवार को एईएस से बचाव के लिए संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने चमकी बुखार से बच्चों को बचाने के लिए सतर्क रहने की अपील की। इस वर्ष जिले में केवल 11...
कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानिकपुर नरोत्तम पंचायत में शनिवार को एईएस से बचाव को लेकर संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि चमकी बुखार से बच्चों को बचाव के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। इस वर्ष जिले में मात्र 11 केस आए हैं, जबकि कांटी में अभी तक एक भी केस नहीं मिला है। ग्रामीणों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों में बुखार, बेहोशी, लकवा या चमकी का लक्षण दिखने पर अविलंब सरकारी अस्पताल ले जाएं। सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। दवाओं की भी पर्याप्त व्यवस्था है। डीएम ने कहा कि घर-घर जाकर चमकी बुखार को लेकर लोगों को जागरूक करें। चिकित्सकों ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को रात में भूखे पेट नहीं सोने दें। धूप में बच्चों को नहीं जाने दें। सतर्कता व जागरूकता से चमकी बुखार के प्रभाव को कम किया जा सकता है। इस मौके पर एसडीएम पश्चिमी श्रेयाश्री, मुखिया नवीन कुमार उर्फ शशि ठाकुर समेत स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी व आशा मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।