बिहार की सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल लागू हो
बिहार के अभ्यर्थियों ने सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में बैठक की। छात्र नेता दिलीप कुमार की अगुवाई में छात्रों ने आंदोलन का निर्णय लिया। वे चाहते हैं कि...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार की सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को जिले के अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में आयोजित बैठक में शामिल हुए। विभिन्न जिलों से पहुंचे अभ्यर्थियों ने अपनी मांग को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आंदोलन का निर्णय लिया।
बैठक की अगुवाई छात्र नेता दिलीप कुमार कर रहे थे। छात्रों ने कहा कि डोमिसाइल बिहार के छात्रों का हक है। बिहार से बाहर कुछ राज्यों में प्रत्यक्ष तो कुछ राज्यों मे अप्रत्यक्ष डोमिसाइल लागू है। इससे बिहार के अभ्यर्थियों को नुकसान हो रहा है। कुछ राज्यों में परीक्षा की प्रक्रिया और सिलेबस ऐसा बनाया गया है, जिससे उस राज्य से संबंधित प्रश्न अधिक पूछकर उस राज्य के अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाया जाता है। बिहार में भी बिहार से संबंधित अधिक प्रश्न पूछकर अप्रत्यक्ष डोमिसाइल लागू किया जाए। प्रत्यक्ष रूप से 90 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाए। 10 प्रतिशत सीट खुला रखा जाए, जिसमें बिहार से बाहर के अभ्यर्थी तथा मेरिट के आधार पर बिहार के अभ्यर्थी भी चयनित हो सकें। बीएसएससी, दारोगा, सिपाही सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता लायी जाए, पेपरलीक बंद हो, पेपरलीक में संलिप्त परीक्षा माफियाओं एवं कोचिंग माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो। बीपीएसएससी टीआरई में फर्जीवाड़ा की जांच कर फर्जी को बाहर कर प्रतिबंधित किया जाए। बीएसएससी द्वितीय इंटर स्तरीय की पीटी परीक्षा की तिथि जल्द घोषित हो तथा लाइब्रेरियन की वैकेंसी जल्द निकाली जाए। इन सभी मांगों को लेकर अप्रैल अंतिम सप्ताह में पटना में छात्रों का आंदोलन होगा। इससे पहले कुछ जिलों में जाकर छात्रों को एकजुट किया जाएगा।
इस मौके पर रौशन, मनीष, पंकज, आदित्य, शाहिद हुसैन, रवि, वसीम अकरम, संदीप, निरंजन, विवेक सहित सैकड़ों छात्र मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।