BJP Celebrates Ambedkar Jayanti with Programs Across Muzaffarpur आंबेडकर जयंती पर पखवाड़ा भर कार्यक्रम करेगी भाजपा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBJP Celebrates Ambedkar Jayanti with Programs Across Muzaffarpur

आंबेडकर जयंती पर पखवाड़ा भर कार्यक्रम करेगी भाजपा

भाजपा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर 14 से 25 अप्रैल तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। जिला कार्यालय से शुरू हुए इस पखवाड़े में कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को गांवों और मोहल्लों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 14 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर जयंती पर पखवाड़ा भर कार्यक्रम करेगी भाजपा

मुजफ्फरपुर, वसं। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर भाजपा पखवाड़े भर कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसकी शुरुआत जिला परिषद मार्केट स्थित पार्टी के जिला कार्यालय से की गई। इसको लेकर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने की।

प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि पखवाड़ा 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता हर गांव, मोहल्ले में जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष फेकू राम ने की। मौके पर जिला महामंत्री मनोज तिवारी, रविशंकर कुशवाहा, मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक झा, पूर्व मेयर सुरेश कुमार, इंदिरा सिंह, जिला मंत्री परितोष कुमार, रितु आनंद, कोषाध्यक्ष संजय चूड़ीवाल, दिलीप कुमार, सिद्धार्थ चौधरी, मनीष चौधरी, मसूद उल हसन गुड्डू, बेबी गुप्ता आदि उपस्थित थे।

एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में किया गया। पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने समाज को नई दिशा दी। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद, छात्रों के अलावा आमजन शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।