Free Health Camp at Rameshwar College Eye Care Emphasis रामेश्वर कॉलेज में लगा स्वास्थ्य शिविर, 228 की जांच, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFree Health Camp at Rameshwar College Eye Care Emphasis

रामेश्वर कॉलेज में लगा स्वास्थ्य शिविर, 228 की जांच

रामेश्वर कॉलेज में गुरुवार को एक निजी अस्पताल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य और अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों ने किया। शिविर में 228 छात्रों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 15 May 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
रामेश्वर कॉलेज में लगा स्वास्थ्य शिविर, 228 की जांच

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामेश्वर कॉलेज में गुरुवार को एक निजी अस्पताल की तरफ से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. व्यास नंदन शास्त्री, डॉ. शारदानंद सहनी, डॉ. महजबी परवीन और नेत्र सर्जन डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने की। शिविर में 228 छात्र-छात्राओं, कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गयी। नेत्र सर्जन डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि आंख शरीर का महत्वपूर्ण अंग होता है। लोगों को आंखों के प्रति सतर्क रहने की आवश्यता है। यदि थोड़ी सी भी समस्या नजर आए तो उसे तुरंत अच्छे डॉक्टर से दिखाने की जरूरत है।

आंखों की कई ऐसी बीमारी है, जिसे व्यायाम के द्वारा ठीक किया जा सकता है। इस मौके पर संकेत मिश्रा, सोनू कुमार, संतोष कुमार, प्रो. पीएन शर्मा, प्रो. स्मृति चौधरी, प्रो. अविनाश कुमार झा, संकेत मिश्रा, कुंदन कुमार, रिंकी टिबरेवाल, अजीत कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।