Hanuman Jayanti Celebrated with Enthusiasm at Shri Salasar Hanuman Temple Muzaffarpur सालासर हनुमान मंदिर महिलाओं ने किया सुंदरकांड का पाठ, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsHanuman Jayanti Celebrated with Enthusiasm at Shri Salasar Hanuman Temple Muzaffarpur

सालासर हनुमान मंदिर महिलाओं ने किया सुंदरकांड का पाठ

मुजफ्फरपुर के सूतापट्टी स्थित श्री सालासर हनुमान मंदिर में हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 108 महिलाओं ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया था और भजन कीर्तन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 12 April 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
सालासर हनुमान मंदिर महिलाओं ने किया सुंदरकांड का पाठ

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूतापट्टी स्थित श्री सालासर हुनमान मंदिर में शनिवार हनुमान जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री बालाजी महिला मंडल की सदस्यों के साथ 108 महिलाओं ने पं•डित हरिकांत पांडेय की अगुवाई में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। जन्मोत्सव पर पूरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया था। हनुमानजी का विशेष रूप से महाशृंगार बेंगलुरू के फैंसी फूलों से कोलकाता के कारीगरों ने किया। सुबह से ही हनुमानजी के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि शाम में मुख्य यजमान सज्जन सुरेका एवं सुनीता सुरेका को मुख्य आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाकर ज्योत प्रज्वलित करवाई। उसके बाद भजन कीर्तन कार्यक्रम शुरू हुआ। महेश जोशी, अंशु केडिया आदि ने गणेश वंदना, गुरु वंदना से भजनों की शुरुआत की। जयपुर से आई भजन प्रवाहिका आंचल अरोड़ा ने भी भजनों की प्रस्तुति दी।

मौके पर किशन तुलस्यान, पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, मंटू सुरेका, कन्हैया शाह, राजीव बंका, संजय पोद्दार, निखिल केडिया, बिनोद चौधरी, मयंक संथालिया, मनोहर केजरीवाल, राज किशोर बंका, राजीव केजरीवाल, अशोक डागा, मीना पालरिवाल, कुसुम चौधरी, खुशबू पालरिवाल, अनिता केजरीवाल, मधु पालरिवाल, सरोज पालरिवाल, राधा बंका, सीमा बारोलिया, सुनीता गुप्ता, मधु बारोलिया, सीमा सर्राफ, रेखा तुलस्यान, सरिता चाचान, आराध्या आशी, क्रांति कुमारी, नित्या, संजय केजरीवाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।