दो स्कॉर्पियो पर एक ही नंबर प्लेट लगे होने पर हंगामा
- पुराने एसएसपी कार्यालय के समीप का मामला - नंबर प्लेट प्रिंट के दौरान

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दो स्कॉर्पियो पर एक ही नंबर के नंबर प्लेट लगे होने पर शुक्रवार की दोपहर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस दोनों गाड़ियों को थाने ले गई, जहां गाड़ी और कागजत की जांच करने पर यह बात सामने आई कि नंबर प्लेट प्रिंट करने के दौरान यह गड़बड़ी हुई, जिसके बाद उक्त गाड़ी को छोड़ दिया गया।
वैशाली के गोरौल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के रहने वाले मो.सनाउल्लाह अपने स्कॉर्पियो से एक निजी काम से मुजफ्फरपुर आये थे। यहां पुराने एसएसपी कार्यालय के पास चालक और गाड़ी को छोड़कर वह काम करने चले गए। थोड़ी ही देर बाद उनके चालक ने फोन कर बताया कि सेम नंबर प्लेट लगा एक स्कॉर्पियो इधर से गुजर रहा है, जिसके बाद वे उसे रोकने की बात बोलकर कुछ देर में वहां पहुंच गए। इस दौरान गाड़ी पर लगे नंबर प्लेट को लेकर बहस शुरू हो गई। बताया गया कि उक्त स्कॉर्पियो एक निजी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से एक थाने में चल रही थी। इस दौरान उक्त ट्रांसपोर्टर को भी बुलाया गया। नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि जांच के दौरान कागजत सही मिले हैं। नंबर प्लेट प्रिंट के दौरान मिस्टेक की बात सामने आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।