पत्नी की पीट-पीटकर हत्या में बेरहम पति गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के झींगहा गांव में 11 अप्रैल को पति मो. अजीमुल्लाह ने पत्नी मेहरुन निशा की बच्चों के सामने पीट-पीटकर हत्या कर दी। अजीमुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपने...

मुजफ्फरपुर/मोतीपुर, हिटी। मोतीपुर थाना क्षेत्र के झींगहा गांव में बीते 11 अप्रैल को बच्चों के सामने पत्नी मेहरुन निशा की पीट-पीटकर हत्या मामले में पति मो. अजीमुल्लाह को पुलिस ने बूढ़ी गंडक किनारे स्थित कोदरकट्टा से गिरफ्तार किया है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि अजीमुल्लाह ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया है। वह पत्नी की हत्या के बाद नदी किनारे दियारा में छिपा हुआ था। झाड़ी में दुबक कर रह रहे अजीमुल्लाह का सुराग ढूंढने में मोतीपुर थाने के धीरेंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूछताछ में अजीमुल्लाह ने कहा कि उसे पत्नी पर शक था। मेहरुन निशा की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी अजीमुल्लाह के बड़े भाई से थी। पहले सौहर से मेहरुन निशा को दो संतान थी। संदिग्ध स्थिति में उसके पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद उसकी शादी देवर अजीमुल्लाह से हुई थी। अजीमुल्लाह ने स्वीकार किया है कि भाभी से उसे प्रेम था, इसलिए भाई के बाद उसने शादी कर ली। अजीमुल्लाह से तीन संतान है। मेहरुननिशा की मायके सरैया में थी। वह अकसर मायके चली जाती थी। इसी बात को लेकर अजीमुल्लाह से उसका झगड़ा भी होता था। अजीमुल्लाह को शक हुआ तो वह मेहरुननिशा से अकसर मारपीट करने लगा। 11 अप्रैल की देर शाम में विवाद हुआ, जिसमें बच्चों के सामने ही अजीमुल्लाह ने मेहरुन निशा को मारना पीटना शुरू कर दिया। बेरहमी से पिटाई में उसकी मौत हो गई थी। मामले में मेहरुननिशा के पिता के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। ग्रामीण एसपी ने बताया कि घटना स्पष्ट है कि इस हत्या में केवल अजीमुल्लाह का हाथ है। इसके अलावा अन्य की किसी की संलिप्तता पाई गई तो उस पर भी जांच के बाद कार्रवाई होगी। अजीमुल्लाह को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल चलवाकर सजा दिलवाई जाएगी।
हत्या का वीडियो हुआ था वायरल : पत्नी की पीट-पीटकर हत्या का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें महिला की बेरहमी से पिटाई की गई थी। बच्चे मां को बचाने के लिए रो रहे थे और मां भी रहम की भीख मांग रही थी। बावजूद पति नहीं माना और मेहरुन निशा को तब तक पीटता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यालय पटना तक अधिकारियों ने संज्ञान लिया और पुलिस ने चैलेंज लेकर आरोपित का सुराग ढूंढा और उसे गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।