Induction Program and Ashoka Jayanti Celebrated at L S College Emphasizing Modern Education स्वयं पोर्टल का उपयोग करें छात्र : कुलपति, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsInduction Program and Ashoka Jayanti Celebrated at L S College Emphasizing Modern Education

स्वयं पोर्टल का उपयोग करें छात्र : कुलपति

मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में शनिवार को पीजी छात्रों का इंडक्शन कार्यक्रम और सम्राट अशोक की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सेमिनार में आधुनिक शिक्षा के महत्व पर जोर दिया गया। कुलपति प्रो. संजय कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 5 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
स्वयं पोर्टल का उपयोग करें छात्र : कुलपति

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। लंगट सिंह कॉलेज में शनिवार को पीजी के छात्रों का इंडक्शन कार्यक्रम और सम्राट अशोक की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत विषय पर एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया।

मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने आधुनिक शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए मूक पाठ्यक्रमों और स्वयं पोर्टल का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का मुख्य उद्देश्य शिक्षा का व्यापकीकरण है और ये ऑनलाइन संसाधन इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें कॉलेज के नियमों, परंपराओं और शैक्षणिक वातावरण से परिचित कराया। प्रो. राय ने छात्रों से सामाजिक और राष्ट्रीय महत्व के विषय जैसे प्रकृति संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, जीवनशैली में सुधार जैसे विषयों पर भी योगदान देने की अपील की।

विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण मिशन मुजफ्फरपुर के सचिव स्वामी भावात्मानंद महाराज ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने और मानसिक तथा शारीरिक रूप से शक्तिशाली बनने की सलाह दी। शहर के प्रख्यात शल्य चिकित्सक डॉ. हरिनारायण भारद्वाज ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति वहां की युवा पीढ़ी की उद्यमशीलता और क्षमता पर निर्भर करती है। एक स्वस्थ समाज ही समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकता है।

इससे पूर्व प्राचार्य ने अतिथियों के साथ परिसर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को नमन किया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा दिखाई। विषय प्रवेश अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. संजीव मिश्रा ने कराया। संचालन डॉ. शिवेंद्र मौर्य, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शशिकांत पांडेय तथा शांति पाठ डॉ. दीपिका कुमारी ने किया।

प्रो एसआर चतुर्वेदी, प्रो विजय कुमार, डॉ राजेश्वर कुमार, डॉ विजय कुमार, प्रो राजीव झा, प्रो पुष्पा कुमारी, प्रो शैलेन्द्र सिन्हा, डॉ राजीव कुमार, डॉ अर्धेंदु, डॉ तथागत बनर्जी, डॉ नवीन कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।