Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsInternational Seminar on Industrial Technology at MIT on May 24-25
एमआईटी में इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी पर होगा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार
मुजफ्फरपुर में एमआईटी द्वारा 24 और 25 मई को इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इसमें अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका सहित विभिन्न देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे। यह सेमिनार...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 08:45 PM

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में 24 और 25 मई को इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। सेमिनार में अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से लोग आयेंगे। एमआईटी यह सेमिनार दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ मिलकर कर रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव हैं। आयोजन सचिव डॉ. आलोक रंजन और डॉ. अंकित कुमार हैं। कार्यक्रम के संरक्षण एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा और दरभंगा इंजीनियरिंग कालेज के डॉ. संदीप तिवारी हैं। सेमिनार में आईआईटी और एनआईटी के भी वक्ता शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।