जदयू जिलाध्यक्ष को सौंपी कांटी और सकरा बूथ कमेटी की सूची
मुजफ्फरपुर में जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा को कांटी और सकरा विधानसभा के बूथों की 10 सदस्यीय बूथ कमेटी की सूची सौंपी गई। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी और विधानसभा प्रभारी भी उपस्थित थे।...

मुजफ्फरपुर, वसं। कांटी और सकरा विधानसभा से जुड़े सभी बूथों की 10 सदस्यीय बूथ कमेटी की सूची जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा को सोमवार को सौंप दी गई। इस दौरान उनके साथ जिला संगठन प्रभारी, विधानसभा प्रभारी और प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे। इसके लिए जिलाध्यक्ष ने दोनों विधानसभा के पार्टी समर्थित साथियों का आभार जताया। कहा कि शेष विधानसभा के साथी भी जल्द से बूथ कमेटी की सूची तैयार कर उनको उपलब्ध करावें। जिला प्रभारी रॉबिन सिंह ने कहा कि सभी विधानसभा के साथियों की तैयार सूची से ही आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में लक्ष्य 225, फिर से नीतीश के नारे को सफल बनाने में कामयाबी मिलेगी।
मौके पर अरुण पटेल, सौरभ कुमार साहेब, संजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, श्रवण झा, शशि गुप्ता, रमेश कुमार ओझा, प्रमोद पटेल, महेश शाह, महेश प्रसाद, साधुशरण कुशवाहा, रघुवीर पटेल, शंभू शरण मिश्रा, सुरेश भगत, जिला मीडिया सेल के अध्यक्ष अनीश कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।