दो दिन बाद खुले अस्पताल, उमड़ी मरीजों की भीड़
मुजफ्फरपुर में मंगलवार को सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखने को मिली। एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल में लंबी कतारें लगी रहीं, खासकर मेडिसिन विभाग में। मरीजों ने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर हंगामा किया।...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दो दिन बाद खुले सरकारी अस्पतालों में मंगलवार को काफी भीड़ रही। एसकेएमसीएच से लेकर सदर अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार रही। सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन विभाग में रही।
सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भीड़ के कारण कई बार मरीजों ने हंगामा किया, जिसे सुरक्षा गार्ड ने शांत कराया। एसकेएमसीएच में भी पर्चा कटाने के देर होने पर मरीजों ने हंगामा किया। सदर अस्पताल के दवा काउंटर पर भी मरीजों की भारी भीड़ रही। मुख्य ओपीडी के अलावा एमसीएच में भी मरीजों की कतार लगी रही। एंटी रैबीज वैक्सीन लेने के लिए भी काफी मरीज पहुंचे थे। सुबह से शाम तक 70 लोगों ने एंटी रैबीज का इंजेक्शन लिया।
एसकेएमसीएच में मेडिसिन विभाग के डॉ अमित कुमार और डॉ नेहा कुमारी ने बताया कि वायरल बुखार व सर्दी-खांसी के अधिक मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा डायरिया के भी मरीज ओपीडी और इमरजेंसी में पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल में बाल संरक्षण की तरफ से कुछ बच्चे शाम की पाली में इलाज कराने पहुंचे थे, लेकिन एक मोबाइल पर सभी बच्चों का पर्चा नहीं कट पा रहा था। इसकी शिकायत लेकर वह सीएस डॉ अजय कुमार के पास गए। सीएस ने बच्चों का पर्चा कटवााय। इसके बाद उनका इलाज हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।