LS College Begins PG Classes for Newly Admitted Students 2024-26 एलएस कॉलेज में पीजी के छात्रों की कक्षा शुरू, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLS College Begins PG Classes for Newly Admitted Students 2024-26

एलएस कॉलेज में पीजी के छात्रों की कक्षा शुरू

एल.एस. कॉलेज में बुधवार से पीजी सत्र 2024-26 के नव नामांकित छात्रों की कक्षा प्रारंभ हुई। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने इंडक्शन कार्यक्रम और रिसर्च सेल की स्थापना की जानकारी दी। छात्रों को NET की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 26 March 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
एलएस कॉलेज में पीजी के छात्रों की कक्षा शुरू

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एल.एस. कॉलेज में बुधवार से पीजी सत्र 2024-26 में नव नामांकित छात्रों की कक्षा प्रारंभ हुई। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने सभी विभागों से 27 मार्च से 2 अप्रैल तक नव नामांकित छात्रों के लिए विभागीय स्तर पर इंडक्शन आयोजित करने की अपील करते हुए कहा कि नए छात्रों को महाविद्यालय के गौरवशाली अतीत, उपलब्ध सुविधाएं, वर्ग में उपस्थिति की अनिवार्यता और उनके पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी देना आवश्यक है। प्रो. राय ने सभी विभागों से सैद्धांतिक वर्गों और रिसर्च पर जोर देने की अपील करते हुए कहा कि स्नातकोत्तर स्तर पर छात्रों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान पर ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि ज्ञान के व्यवहारिक अनुपयोग, किसी एक क्षेत्र में विशेषज्ञता और अनुसंधान पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

प्रो. राय ने कहा कि वर्तमान सत्र से कॉलेज में पीजी की पढ़ाई वाले सभी विभागों में एक रिसर्च सेल स्थापित किया जाना है। छात्रों को नेट की तैयारी के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज स्तर पर भी सभी नव नामांकित छात्रों का स्वागत समारोह सह प्रेरण सत्र जल्द ही आयोजित किया जाएगा। वर्तमान में पीजी की बची सीटों पर चल रहे ऑनस्पॉट नामांकन पर प्राचार्य ने पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने पर जोर देते हुए कहा कि किस विषय में कितनी सीटें बची हैं, किस कोटा की सीटें बची है आदि की अद्यतन जानकारी नामांकन के लिए इच्छुक छात्रों को उपलब्ध कराई जाए। विभिन्न कोटा पर नामांकन के इच्छुक छात्रों की पात्रता की जांच विभागीय स्तर पर करने के बाद ही नामांकन लिया जाएगा।

मौके पर प्रो. टीके डे, प्रो. एसआर चतुर्वेदी, प्रो. सुनील मिश्रा, प्रो. राजीव झा, प्रो. जयकांत सिंह, प्रो. पुष्पा कुमारी, प्रो. विजय कुमार, प्रो. शैलेन्द्र सिन्हा, प्रो. एनएन मिश्रा, डॉ. अर्धेंदु, डॉ. रीमा कुमारी, डॉ. साजिदा अंजुम, डॉ. नवीन कुमार, दीपक कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।