जेडीए ने जिलों से फसल नुकसान की रिपोर्ट मांगी
मुजफ्फरपुर में संयुक्त कृषि निदेशक सुधीर कुमार ने सभी कृषि पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक बुलाई। पिछले दो दिनों की बारिश से रबी फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है। अधिकारियों को फसलों का भौतिक...

मुजफ्फरपुर, वसं। मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद तिरहुत के संयुक्त कृषि निदेशक (जेडीए) सुधीर कुमार ने प्रमंडल के सभी छह जिलों के कृषि पदाधिकारियों से साथ शनिवार को ऑनलाइन बैठक की। इसमें उन्होंने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों (डीएओ) से पिछले दो दिनों में हुई बारिश से रबी फसलों को पहुंचे नुकसान की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने सभी डीएओ को फसलों का भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट तैयार करने को कहा। रिपोर्ट में रबी फसलों का वर्गीकरण करते हुए उसकी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। रिपोर्ट में गेहूं, मक्का और मूंग के अलावा अन्य फसलों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने कहा कि चूंकि गेहूं की कटनी शुरू हो चुकी है। इसलिए कुछ किसानों ने अपनी फसल को काटकर या तो खलिहान तक पहुंचा दिया है, या अभी भी खेतों में खड़ी है। ऐसे में खेतों की खड़ी फसल की रिपोर्ट और खलिहान में पड़ी हुई फसल की रिपोर्ट भी कृषि समन्वयकों और सलाहकारों की मदद से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण के अधिकारियों को इसमें विशेष सावधानी बरतने को कहा, क्योंकि इन जिलों में आंधी और बारिश के साथ ही ओले गिरने का प्रभाव अधिक रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।