Muzaffarpur Candidates Scoring 82 Marks in CTET to be Appointed in TRE I and II सीटेट में 82 अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की होगी नियुक्ति, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Candidates Scoring 82 Marks in CTET to be Appointed in TRE I and II

सीटेट में 82 अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की होगी नियुक्ति

मुजफ्फरपुर में, सीटेट में 82 अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की टीआरई एक और दो में नियुक्ति की जाएगी। महिलाओं को 5% छूट मिलने के बाद, अब विभाग ने निर्देश दिया है कि 82 अंक पर उत्तीर्णता मान ली जाएगी। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 29 March 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
सीटेट में 82 अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की होगी नियुक्ति

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीटेट में 82 अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की टीआरई एक और दो में नियुक्ति होगी। सभी जिलों से ऐसे अभ्यर्थियों की सूची मांगी गई है। टीआरई एक और दो में इन्हें नहीं लिया गया था।

पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा व सामान्य कोटि की महिलाओं को सीटेट में 5% की छूट मिली है। छूट के साथ 82.5 अंक पर उत्तीर्णता होती है। ऐसे में इन अभ्यर्थियों को बीपीएससी एक और दो दोनों की नियुक्ति से बाहर कर दिया गया था। अब विभाग ने इसे लेकर निर्देश दिया है और कहा है कि 82 अंक पर ही इन्हें उत्तीर्ण माना गया है। सभी जिलों से ऐसे अभ्यर्थियों की सूची मांगी गई है, जो इस कोटि में आते हैं।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने निर्देश दिया है कि इन दोनों परीक्षा में शामिल और अनुशंसित ऐसे अभ्यर्थी जो सीटेट में 82 अंक लाए थे, उनकी संख्या तीन दिन के भीतर विभाग को उपलब्ध कराएं। जिलों से मिली सूची के आधार पर इन शिक्षकों की काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित की जाएगी।

इस फॉर्मेट में देनी है अभ्यर्थियों की रिपोर्ट:

टीआरई संख्या, अभ्यर्थी का नाम, पिता-पति का नाम, आरक्षण कोटि के साथ सूची भेजनी है। विभाग के इस निर्देश के बाद आधे अंक से शिक्षक बनने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है। अभ्यर्थियों ने कहा कि आधे अंक ने हमें नियुक्ति से बाहर कर दिया था। अब हमें फिर से मौका मिल रहा है। डीईओ ने कहा कि डीपीओ स्थापना को सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।