Muzaffarpur Lychee Task Force Meeting Addresses Sting Bug Infestation लीची टास्क फोर्स की बैठक में उठा स्टिंग बग कीट का मुद्दा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Lychee Task Force Meeting Addresses Sting Bug Infestation

लीची टास्क फोर्स की बैठक में उठा स्टिंग बग कीट का मुद्दा

मुजफ्फरपुर में लीची टास्क फोर्स की बैठक में स्टिंग बग कीट के बढ़ते प्रकोप पर चर्चा की गई। किसानों और व्यापारियों ने कीट निवारण और लीची ढुलाई में लगे वाहनों को नो इंट्री से मुक्त रखने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
लीची टास्क फोर्स की बैठक में उठा स्टिंग बग कीट का मुद्दा

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लीची पर स्टिंग बग कीट के बढ़ते प्रकोप का मामला मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित लीची टास्क फोर्स की बैठक में जोर शोर से उठा। बैठक की अध्यक्षता में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम ने की। इसमें किसान, लीची एसोसिएशन, उद्यमी, जिला कृषि पदाधिकारी, उद्यान व पौधा सरंक्षण विभाग के पदाधिकारी के अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात शामिल हुए। बैठक में स्टिंग बग कीट के बढ़ते प्रकोप का निवारण और लीची किसान व व्यापारी को लीची ढुलाई में लगे वाहन को नो इंट्री से मुक्त रखने की मांग की गई।

उद्यान रत्न किसान भोलानाथ झा ने कहा कि जिले में स्टिंग बग कीट लीची पर कहर बनकर टूटा है। समय रहते इसे दूर नहीं किया गया तो आने वाले समय में लीची के अस्तित्व पर संकट गहराने लगेगा। इसके लिए सरकारी स्तर पर अभियान चलाकर निवारण करने की जरूरत है। वहीं, बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि लीची की ढुलाई में लगे वाहन को नो इंट्री से मुक्त रखा जाए। डीडीसी ने उद्यान विभाग के सहायक निदेशक डॉ. तारिक असलम को एसोसिएशन के माध्यम से इच्छुक किसान और व्यापारी के वाहन की सूची तैयार कर डीटीओ व ट्रैफिक डीएसपी को उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में नो इंट्री से मुक्त रखने के लिए डीडीसी ने 15 मई से 20 जून तक का समय निर्धारित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।