डीआरएम की अध्यक्षता में पीएनएम की बैठक आयोजित
मुजफ्फरपुर में बुधवार को कर्मचारी कल्याण पर एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डीआरएम विवेक भूषण सूद ने की। बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों ने सुझाव दिए। डीआरएम ने कहा कि रेल प्रशासन कर्मचारी हित के प्रति...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कर्मचारी कल्याण संबंधी कार्यों पर विचार विमर्श को लेकर बुधवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद की अध्यक्षता में स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक हुई। इसमें यूनियन के पदाधिकारियों ने कई सुझाव दिए। डीआरएम ने कहा कि कर्मचारी हित को लेकर रेल प्रशासन प्रतिबद्ध है। स्थाई वार्ता तंत्र उत्तम औद्योगिक संबंध बनाए रखने हेतु एक सशक्त एवं प्रभावी माध्यम है। कर्मचारी कल्याण हेतु प्राप्त सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एडीआरएम सुमन कुमार तांती, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी दिलीप पासवान के अलावा सभी विभाग के शाखा अधिकारी और मान्यता प्राप्त यूनियन ईसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष, मंत्री एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।