Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Offers Last Chance for 2024-25 Matric Students to Upload Dummy Registration Cards
डमी पंजीयन कार्ड के साथ घोषणापत्र डालने का मिला मौका
मुजफ्फरपुर में 2024-25 मैट्रिक परीक्षार्थियों को एक और मौका दिया गया है, जो डमी पंजीयन कार्ड पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पाए थे। ऐसे परीक्षार्थियों को विशेष परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। विद्यालय...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 13 April 2025 09:51 PM

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता सत्र 2024-25 मैट्रिक के ऐसे परीक्षार्थी जो हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड पोर्टल पर अपलोड नहीं किए थे, उन्हें अभी एक मौका दिया गया है। ऐसे परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल होंगे। 16 अप्रैल तक ऐसे परीक्षार्थियों को मौका दिया गया है। विद्यालय प्रधान को जिम्मा दिया गया है कि ऐसे परीक्षार्थियों का फॉर्म भरवाएं। इसके साथ ही कंपार्टमेंटल के लिए भी 16 तक की तिथि निर्धारित की गई है। बेटरमेंट और एकल विषय में शामिल होने वाली परीक्षार्थियों को 200 रुपये अनुमति शुल्क अलग से देना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।