प्रदेश के टॉप-25 उन्नत पंचायतों में मुजफ्फरपुर की पांच पंचायतें
केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने पहली बार पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई) बेसलाइन रिपोर्ट 2022-23 जारी की है। बिहार के टॉप-25 उन्नत पंचायतों में मुजफ्फरपुर जिले की पांच पंचायतें शामिल हैं। जजुआर मध्य...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की ओर से पहलीबार पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई) बेसलाइन रिपोर्ट 2022-23 जारी की गई है। इसमें बिहार के टॉप-25 उन्नत पंचायतों में मुजफ्फरपुर जिले की पांच पंचायतों ने अपना स्थान कायम किया है। कटरा प्रखंड की जजुआर मध्य पंचायत 70.91 ओवरऑल स्कोर के साथ प्रदेश में दूसरे और जिले में पहले स्थान पर रही है।
राज्य टॉप-25 में चयनित जिले की पांच पंचायतों में तीन सरैया प्रखंड की हैं। सरैया की राजारामपुर पंचायत को 69.75, रेपुरा रामपुर बाली को 68.08 व बहिलवारा रुपनाथ दक्षिण 67.1 ओवरऑल स्कोर मिला है। सकरा का भरथीपुर कई क्षेत्रों में आगे रहने के बाद पिछड़ गया है। यह 67.1 ओवरऑल स्कोर के साथ राज्य में 17वें स्थान पर रहा है। नौ थीम पर मूल्यांकन के बाद पंचायतों का चयन किया गया है। पंचायतों में गरीबी मुक्त और बेहतर आजीविका, स्वस्थ पंचायत, बाल-अनुकूल पंचायत, जल-पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से न्यायसंगत और सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन युक्त पंचायत और महिला-अनुकूल पंचायतों के आधार पर इनका चयन किया गया है। वैश्विक लक्ष्यों को ग्रामीण वास्तविकताओं के साथ जोड़ने व स्थानीय सरकारों को समग्र विकास के लिए अपनी नीति निर्धारित करने में मदद मिले, इस उद्देश्य से यह बेसलाइन सर्वे कराया गया है। मुजफ्फरपुर जिले से 373 पंचायतों ने इन बिंदुओं पर सर्वे के लिए डेटा अपलोड किया था। इसके सत्यापन के बाद यह रिपोर्ट जारी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।