चेन स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार तीन शातिरों को भेजा गया जेल
मुजफ्फरपुर में चेन स्नैचिंग के आरोप में तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चेन स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार तीन शातिरों से पूछताछ के बाद शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। यहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। इसमें अहियापुर का अभिषेक कुमार, मीनापुर का दिव्य प्रकाश और हथौड़ी का बादल कुमार शामिल है। तीनों को पुलिस की विशेष टीम ने दबोचा था। इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और दो कारतूस सहित तीन मोबाइल जब्त किए थे। इनके पास से पुलिस ने मिठनपुरा के बावनबीघा में बुजुर्ग महिला सुशीला देवी के गले से सोने की चेन छीनने में इस्तेमाल बाइक भी जब्त की थी। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में शातिरों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके अलावे गैंग के अन्य शातिरों का नाम और ठिकाने भी बताए हैं। नगर डीएसपी ने बताया कि चेन स्नैचिंग के मामले में मिठनपुरा थाने में केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान इस गैंग को पकड़ा गया है। ये तीनों स्मैक की नशे में हथियार के बल पर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।