ऑनलाइन इलाज में जिला निचले पायदान पर
मुजफ्फरपुर में ऑनलाइन इलाज की स्थिति चिंताजनक है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में यह सामने आया कि जिले में सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जांच समय पर नहीं हो रही है। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने...

मुजफ्फरपुर। ऑनलाइन इलाज में मुजफ्फरपुर जिला सूबे में निचले पायदान पर है। विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आई है। इस संबंध में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएस और डीपीएम के साथ बैठक की। बैठक में जिले के निचले पायदान पर रहने पर चिंता जताई गई। समीक्षा में बताया गया कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों की बीपी-शुगर और अन्य जांच ओपीडी में जाने से पहले नहीं हो रही है। इसके अलावा पुर्जा कटने के काफी देर तक मरीज का इलाज नहीं हो रहा है। सीएस डॉ अजय कुमार ने बताया कि अधीक्षक और पीएचसी प्रभारियों को इस बारे में चेतावनी पत्र दे दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।