New Guidelines for Bagless Saturday in Bihar Schools with Skill Education बैगलेस शनिवार में जुड़ी स्किल शिक्षा व अन्य गतिविधियां, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNew Guidelines for Bagless Saturday in Bihar Schools with Skill Education

बैगलेस शनिवार में जुड़ी स्किल शिक्षा व अन्य गतिविधियां

बिहार के स्कूलों में बैगलेस शनिवार के नए पाठ्यक्रम की घोषणा की गई है। अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि 70,000 से अधिक स्कूलों में इसे लागू किया जाएगा। शिक्षक के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
बैगलेस शनिवार में जुड़ी स्किल शिक्षा व अन्य गतिविधियां

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बैगलेस शनिवार में स्किल शिक्षा समेत कई नई गतिविधि जोड़ी गई है। शिक्षा विभाग ने बैगलेस शनिवार का नया पाठ्यक्रम तैयार किया है। शनिवार को जिले के शिक्षक के उठाए गए सवाल पर अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इस संबंध में जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि बिहार के 70 हजार से अधिक स्कूलों में इस नई गाइडलाइन के तहत बैगलेस शनिवार का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया है कि 10 से 15 दिनों में इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। जिले के बुनियादी विद्यालय बखरी के शिक्षक केशव कुमार ने इस सवाल को उठाया था कि बैगलेस शनिवार के नाम पर स्कूलों में सुरक्षित शनिवार के सिवाए कुछ नहीं हो रहा है। ऐसे में यह केवल कागजी खानापूर्ति तक सिमट गया है।

स्कूलों में तीन साल बाद भी नहीं पहुंची मार्गदर्शिका

तीन साल पहले 2022 में मुख्यमंत्री ने बैगलेस शनिवार की शुरूआत की थी। इससे संबंधित गतिविधि मार्गदर्शिका सभी स्कूलों में पहुंचना था। जिले के शिक्षक ने सवाल उठाया कि आजतक यह मार्गदर्शिका स्कूलों तक नहीं पहुंची। ऐसे में कुछ सुरक्षित शनिवार का कार्यक्रम ही हो रहा है। अन्य गतिविधियां ठप हैं। इसकी मॉनिटरिंग भी नहीं हो रही है। शिक्षक की इस जानकारी पर अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बैगलेस शनिवार कार्यक्रम को नए सिरे से अपडेट किया जा रहा है। इसमें स्किल शिक्षा भी जोड़ा जा रहा है। कई नई गतिविधियां जोड़ी गई हैं। इन सबके लिए घंटावार समय निर्धारित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।