प्रो राजीव कुमार भी बने नियमित प्राचार्य
एलएस कॉलेज के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार का चयन विवि सेवा आयोग द्वारा नियमित प्राचार्य के रूप में किया गया है। वह दृष्टिबाधित होते हुए भी चयनित होने वाले पहले उम्मीदवार हैं। उनके चयन...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार का भी चयन विवि सेवा आयोग की तरफ से नियमित प्राचार्य के तौर पर हुआ है। बीआरएबीयू से कुल 13 लोगों का चयन नियमित प्राचार्य के तौर पर हुआ है।
प्रो. राजीव मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले से हैं। वह पहले उम्मीदवार हैं जो दृष्टिबाधित होते हुए भी सामान्य रूप से चयनित हुए हैं। उनके चयन से न केवल कॉलेज में बल्कि विश्वविद्यालय में भी हर्ष का माहौल है। शुक्रवार को कॉलेज में उनका अभिनंदन और स्वागत किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि प्रो.राजीव पूर्ण समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं और आने वाले समय में प्राचार्य के रूप में भी अपनी जवाबदेही का समुचित निर्वाह करेंगे।
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के समन्वयक डॉ. राजेश्वर कुमार और डॉ. मनीष झा ने भी उन्हें शाल और माला पहनाकर स्वागत किया। प्रो.राजीव के प्राचार्य बनने से एलएस कॉलेज का संस्कृत विभाग अब शिक्षक विहीन हो जाएगा। विदित है कि विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मनीष झा पहले ही स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में स्थानांतरित हो चुके हैं। प्रो. राजीव एकमात्र शिक्षक थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।