सड़क दुर्घटना में जख्मी मझौलिया के युवक की मौत
मुजफ्फरपुर में एलएस कॉलेज के पास एक सड़क दुर्घटना में मझौलिया के मोनू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका दोस्त मोहम्मद शाहनवाज गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में भर्ती है। दोनों बाइक चला रहे थे जब...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एलएस कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में जख्मी मझौलिया के मोनू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, उसके दोस्त मोहम्मद शाहनवाज का गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया रविवार की रात दोनों बाइक जा रहे थे। इसी दौरान काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एलएस कॉलेज गेट के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को उठाकार एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां मोनू की देर रात मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।