Shooting Incident at Property Dealer s Home in Muzaffarpur अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष के घर पर फायरिंग, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsShooting Incident at Property Dealer s Home in Muzaffarpur

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष के घर पर फायरिंग

मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह के घर पर रविवार रात फायरिंग की गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल से चार राउंड फायर किए। पप्पू सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 April 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष के घर पर फायरिंग

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा थाना के रामबाग चौरी मोहल्ले के विद्यापति नगर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह के घर पर रविवार रात करीब पौने नौ बजे फायरिंग की गई। बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने पिस्टल से चार राउंड फायरिंग की। उनके कमरे की खिड़की में गोली लगी है। लोग जुटते तब तक अपराधी विद्यापति नगर से नहर की ओर जाने वाले रास्ते से बीएमपी-6 की तरफ फरार हो गए। पप्पू सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यवसाय भी जुड़े हैं।

पप्पू सिंह की सूचना पर मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने खोखा जब्त किया है। पप्पू सिंह से पुलिस ने दुश्मनी और धमकी आदि के संबंध में जानकारी ली है। साथ ही थाने में आवेदन देने को कहा है। पूछताछ के आधार पर पुलिस संदिग्धों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी में जुटी है।

पप्पू सिंह ने पुलिस को बताया कि वह शाम से ही वार्ड इलाके में स्थित अपने ऑफिस पर थे। उनका गार्ड भी साथ में था। करीब साढ़े आठ बजे ऑफिस से घर पहुंचे। गार्ड छत पर चला गया था। वे अपने कमरे में थे। इसी दौरान फायरिंग हुई। उसी कमरे की खिड़की पर फायरिंग की गई, जिसमें वे थे। इसके बाद गार्ड और पप्पू सिंह आदि लोग शोर मचाते हुए दौड़े, तब तक दोनों अपराधी तेजी में बाइक लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर वार्ड इलाके के दर्जनों लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार अपराधियों को भागते हुए देखा। बताया कि एक हेलमेट लगाए हुए था और दूसरा चेहरा बांधे हुए था। लोग बाइक के नंबर पर ध्यान नहीं दे पाए। पप्पू सिंह ने बताया कि मोहल्ले में करीब डेढ़ घंटे से फायरिंग करने वाले रेकी कर रहे थे। मिठनपुरा थानेदार राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी से सुराग ढूंढा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।