Tragic Accident in Bochaha 60-Year-Old Dies After Bike Collision मेला देखने जा रहे अधेड़ को बाइक ने मारी टक्कर, मौत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident in Bochaha 60-Year-Old Dies After Bike Collision

मेला देखने जा रहे अधेड़ को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

बोचहां में मंगलवार रात को एक बाइक सवार ने 60 वर्षीय हरिवंश सहनी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
मेला देखने जा रहे अधेड़ को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। गरहां-हथौडी मार्ग में मंगलवार रात करीब 9.30 बजे सनाठी में अर्जुन बाबू पशु मेला देखने जा रहे अधेड़ को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें अधेड़ सनाठी गांव निवासी 60 वर्षीय हरिवंश सहनी उर्फ मीणा सहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मीना मेला देखने जाने के लिए दरवाजे से सड़क पर निकले थे। इतने में बाइक सवार ने उन्हें जोरदार ठोकर मारा दी। ठोकर लगने से वह उछलकर दूर झाड़ियों में जाकर गिरे। इससे उनका बायां पैर कट गया। ठोकर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तब तक बाइक सवार फरार हो गया। लोगों ने सड़क के दोनों तरफ झाड़ियां में तलाश की तो मीना बेहोशी की हालत में मिले। घटना की सूचना पर पहुंचे गरहां थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। वहां उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार बगल के सनाठी डीह गांव का बताया जा रहा है। उसकी पहचान की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच में ही रखा गया है। मृतक के करीबी विक्रम कुमार, मंजय कुमार, शिक्षक श्रीनारायण साहनी व छात्र राजद नेता संजय यादव ने बताया कि मीणा खेती-बाड़ी कर परिवार का भरन पोषण करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।