Tragic Accident in Muzaffarpur Sister Dies After Balcony Railing Collapse छत की रेलिंग गिरने से दो सगी बहनें दबीं, एक की मौत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident in Muzaffarpur Sister Dies After Balcony Railing Collapse

छत की रेलिंग गिरने से दो सगी बहनें दबीं, एक की मौत

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर में छत की रेलिंग गिरने से दो बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। 13 वर्षीय दिव्या कुमारी की मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय विद्या कुमारी का इलाज जारी है। पिता अमित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
छत की रेलिंग गिरने से दो सगी बहनें दबीं, एक की मौत

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर में रविवार की दोपहर छत की रेलिंग गिरने से दो सगी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बहन की मौत हो गई। वहीं, दूसरी बहन का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृत बच्ची अमित कुमार सिंह की पुत्री 13 वर्षीय दिव्या कुमारी थी। वहीं, घायल बच्ची 10 वर्षीय विद्या कुमारी है। मेडिकल ओपी पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

बच्चियों के पिता अमित कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो चलाते हैं। उनकी दोनों बेटियां दोपहर में छत पर खेल रही थी। इसी दौरान छत की रेलिंग अचानक भरभराकर गिर गई। रेलिंग की ईंट के नीचे दोनों बच्चियां दब गईं। घरवालों को जानकारी मिली तो तत्काल दोनों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। वहां से डॉक्टर ने बड़ी बेटी दिव्या को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। मेडिकल में लाने के साथ डॉक्टर ने दिव्या को मृत घोषित कर दिया। वहीं, छोटी बेटी विद्या कुमारी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इधर, बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही उसकी मां सदमे में चली गई। वह इमरजेंसी में ही बार बार बेहोश हो जा रही थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।