Tragic Accident Jewelry Businessman Prince Kumar Dies After Being Hit by Vehicle on Highway पानापुर में वाहन ने बुलेट को रौंदा, आभूषण व्यवसायी की मौत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Accident Jewelry Businessman Prince Kumar Dies After Being Hit by Vehicle on Highway

पानापुर में वाहन ने बुलेट को रौंदा, आभूषण व्यवसायी की मौत

पानापुर/मड़वन में एक सड़क हादसे में 27 वर्षीय आभूषण व्यवसायी प्रिंस कुमार की मृत्यु हो गई। वह अपने मामा के घर से लौटते समय एक वाहन द्वारा रौंद दिया गया। स्थानीय पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 8 April 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
पानापुर में वाहन ने बुलेट को रौंदा, आभूषण व्यवसायी की मौत

पानापुर/मड़वन, हिटी। मुजफ्फरपुर-मोतिहारी हाइवे पर सोमवार की देर रात पानापुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप वाहन ने बुलेट को रौंद दिया। इसमें आभूषण व्यवसायी करजा थाना क्षेत्र के द्वारिकनाथपुर निवासी प्रिंस कुमार (27) की मौत हो गई। राहगीर की सूचना पर डायल 112 पुलिस ने खून से लथपथ प्रिंस को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक मामा के घर मोतिहारी से देर रात सदर थाना क्षेत्र के भवानी नगर स्थित डेरा लौट रहा था। इसी दौरान वाहन ने रौंद दिया। हादसे के बाद युवक काफी देर तक सड़क किनारे पड़ा रहा। सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में आभूषण की दुकान चलाता था। उसे दो बेटे है। एक चार साल का तो दूसरा एक महीने का है।

इधर, करजा थाना क्षेत्र के द्वारिकनाथपुर में मंगलवार को शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। शव से लिपटकर पत्नी रो-रोकर बेहोश हो जा रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रिंस मिलनसार था। वह चैती छठ में द्वारिकनाथपुर आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।