Transformation of Government High Schools in Bihar Infrastructure Improvement Initiatives 2020 के पहले स्थापित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बहुरेंगे दिन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTransformation of Government High Schools in Bihar Infrastructure Improvement Initiatives

2020 के पहले स्थापित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बहुरेंगे दिन

मुजफ्फरपुर में 2020 के पहले स्थापित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों की बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने का आदेश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
2020 के पहले स्थापित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बहुरेंगे दिन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 2020 के पहले स्थापित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के दिन अब बदलेंगे। सूबे में पहले से संचालित इन विद्यालयों को आधारभूत संरचना के साथ सुदृढ़ बनाया जाएगा।

शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी जिलों के अधिकारियों को इन स्कूलों के स्थलीय निरीक्षण का आदेश दिया है। 18 बिंदुओं पर इस पर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। पक्के कमरों की संख्या से लेकर पंखे, अटल टिंकरिंग लैब की रिपोर्ट देने को कहा गया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को इस सत्र से पढ़ाई समेत सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई है।

स्थलीय जांच कर इन बिंदुओं पर मांगी गई रिपोर्ट :

राजकीय विद्यालय का नाम, शिक्षकों की संख्या, छात्र-छात्राओं की संख्या, विद्यालय के पास भूमि, विद्यालय में कुल पक्के कमरों की संख्या, विद्यालय में शौचालय की संख्या, स्मार्ट क्लास है या नहीं, आईसीटी लैब है या नहीं, प्रयोगशाला है या नहीं, पुस्तकालय है या नहीं, अटल टिंकरिंग लैब है या नहीं, पर्याप्त फर्नीचर की संख्या और जरूरत कितने की है, चाहरदीवारी है या नहीं, पीने का पानी है या नहीं, सभी कक्षा में पंखा है या नहीं, खेलकूद का मैदान और सामग्री है या नहीं समेत अन्य ब्योरा मांगा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।