Transparency Initiative Bihar Waqf Board to Publish Property Details Online मठ-मंदिर की तरह वक्फ संपत्ति का भी रकबा होगा सार्वजनिक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTransparency Initiative Bihar Waqf Board to Publish Property Details Online

मठ-मंदिर की तरह वक्फ संपत्ति का भी रकबा होगा सार्वजनिक

बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का विवरण अब वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाएगा। शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड अपनी संपत्तियों का ब्योरा अपलोड करेंगे। अल्पसंख्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 21 April 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
मठ-मंदिर की तरह वक्फ संपत्ति का भी रकबा होगा सार्वजनिक

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। सूबे में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल पर मठ-मंदिरों की तरह अब वक्फ बोर्ड की संपत्ति का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड कर सार्वजनिक किया जाएगा। शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड अपनी-अपनी संपत्ति का विस्तृत ब्योरा (जिसमें खाता, खतियान के साथ रकबा भी शामिल होगा) अपलोड करेगा। इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सभी जिलों से रिपोर्ट की मांग की है।

वक्फ संपत्ति का ब्योरा दर्ज करने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने पहल की है। विभाग के संयुक्त सचिव इबरार अहमद खां ने इसके लिए सभी अपर समाहर्ता को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने इसके लिए पहले भी जिलों से संपर्क किया है। बोर्ड ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को भी उसकी प्रति भेजते हुए कार्रवाई की मांग की है।

उसमें बताया गया है कि बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड, पटना के अंतर्गत निबंधित वक्फ इस्टेट की भूमि की विवरणी (जिसका रकबा, बीघा, कट्ठा, धूर में खतियान में अंकित है) उसे वक्फ बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट वक्फ एसेट मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। इसके लिए विभिन्न अंचलों के अंतर्गत प्रचलित क्षेत्रीय भू-मापन इकाई की विवरणी उपलब्ध कराई जाये। विभाग के संयुक्त सचिव ने कहा है कि बिहार राज्य सुन्नी /शिया वक्फ बोर्ड पटना के अंतर्गत निबंधित वक्फ इस्टेट की भूमि की वह विवरणी संबंधित वक्फ बोर्ड को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, ताकि उसे वक्फ की वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। उल्लेखनीय है कि वक्फ बोर्ड के पोर्टल पर वर्तमान में जो संपत्ति का ब्योरा दर्ज है, उसमें खतियान नंबर और रकबा अस्पष्ट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।