Truck Theft in Muzaffarpur Owner Files FIR After Disappearance नारायणपुर पेट्रोल पंप के सामने से ट्रक गायब, प्राथमिकी दर्ज , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTruck Theft in Muzaffarpur Owner Files FIR After Disappearance

नारायणपुर पेट्रोल पंप के सामने से ट्रक गायब, प्राथमिकी दर्ज

मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र में नारायणपुर पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक चोरी हो गया। ट्रक मालिक सुभाष कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। चालक महेश राय ने 23 अप्रैल को ट्रक को खड़ा किया था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
नारायणपुर पेट्रोल पंप के सामने से ट्रक गायब, प्राथमिकी दर्ज

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेला थाना क्षेत्र के नारायणपुर पेट्रोल पंप के पास से एक ट्रक को उचक्कों ने गायब कर दिया। ट्रक की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई जानकारी नही मिल पाई। ट्रक मालिक मिठनपुरा के विवेक बिहार कॉलोनी निवासी सुभाष कुमार ने बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उन्होंने पुलिस को बताया है कि बीते 23 अप्रैल को दिन के करीब साढ़े तीन बजे सकरा थाना के पिलखी निवासी चालक महेश राय ने पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे ट्रक को खड़ा कर दिया था। रात के करीब साढ़े दस बजे महेश राय को भतीजा के लोडेड ट्रक को लेकर मीनापुर जाना था। वह भतीजा वाले ट्रक में ही सो गया। इसी बीच अज्ञात चोरों ने अनाज लोड ट्रक की चोरी कर ली। देर रात करीब पौने दो बजे चालक द्वारा सूचना दी गई कि पेट्रोल पंप के सामने ट्रक लगाए थे। वहां ट्रक नहीं है। सूचना मिलते ही वह वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नही मिल पाई।

इधर, बेला थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज जांच में महुआ रोड स्थित सोनबरसा और गोरौल होते हुए कटहरा तक ट्रक दिखा है, लेकिन उसके बाद से लापता है। फिलहाल चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की और बारीकी से जांच की जा रही है। स्थानीय स्तर पर भी चोरों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।