Cyber Crime Bust SIT Seizes 1 04 Lakh in E-Cart Delivery Fraud in Nawada ई-कार्ट डिलीवरी के नाम पर ठगी,1.04 लाख नगद बरामद, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsCyber Crime Bust SIT Seizes 1 04 Lakh in E-Cart Delivery Fraud in Nawada

ई-कार्ट डिलीवरी के नाम पर ठगी,1.04 लाख नगद बरामद

नवादा के अकौना डीह गांव में साइबर थाने की एसआईटी ने ई-कार्ट डिलीवरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपितों के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी में 1.04 लाख रुपये नगद और कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए। हालांकि,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 28 April 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
ई-कार्ट डिलीवरी के नाम पर ठगी,1.04 लाख नगद बरामद

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा साइबर थाने की एसआईटी ने ई-कार्ट से डिलीवरी के नाम पर ठगी मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना डीह गांव में छापेमारी कर 1.04 लाख नगद समेत बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान बरामद किये हैं। एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से शुक्रवार की देर शाम अकौना डीह गांव स्थित स्व. वरूण सिंह के घर पर उसके दो बेटों चंदन कुमार व बादल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया। परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों भाई निकल भागे। मौके से कुल 01 लाख 04 हजार 200 रुपये बरामद किये गये। बरामद किये गये अन्य सामानों में 09 मोबाइल, 01 ड्राइविंग लाइसेंस, 06 रजिस्ट्रेशन कार्ड, 02 पैन कार्ड, 05 चेकबुक, 01 बैंक पास बुक, 10 एटीएम कार्ड, 01 वोटर आईडी कार्ड, 01 एचडीबी बैंक का आभार कार्ड व 03 आधार कार्ड शामिल हैं। छापेमारी में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एसआईटी की टीम ने भाग लिया। प्रतिबिंब पोर्टल पर मिले नंबरों पर छापा बताया जाता है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल पर मिले अपराधियों के मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग के आधार पर छापेमारी की गयी। इस मामले में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर दोनों भाइयों चंदन कुमार व बादल कुमार के मोबाइल नंबरों पर ठगी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। अपराधियों द्वारा एक ई-कार्ट डिलीवरी के नाम पर ठगी से संबंधित शिकायत थी। इस मामले में आसूचना संकलन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक एसआईटी गठित की गयी। एसआईटी ने नगद समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किये। इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया। दर्ज कांड संख्या-51/25 में आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने व आईटी एक्ट के तहत आरोप लगाये गये हैं। एसआईटी की गयी थी गठित इस मामले में साइबर पुलिस की एक एसआईटी गठित की गयी थी। जिसमें साइबर थाने की डीएसपी सह थानाध्यक्ष साइबर थाना प्रिया ज्योति के अलावा अन्य अफसर शामिल थे। इनमें इंस्पेक्टर पंकज कुमार सैनी व संजीत सिंह के अलावा सिपाही कृष्णा कुमार, श्यामदेव मंडल व नीतीश कुमार, महिला सिपाही प्रियंका कुमारी, चालक सिपाही पीयूष कुमार, पुलिस लाइन की स्वॉट टीम व अन्य शामिल थे। वर्जन प्रतिबिंब पोर्टल पर मिले आरोपितों के नंबरों की लोकेशन के आधार पर अकौना डीह में छापेमारी की गयी। 1.04 लाख नगद समेत कई आपत्तिनजनक सामान बरामद किये गये। दोनों आरोपित हाथ नहीं आये। इनकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इनके द्वारा ई-कार्ट कम्पनी से डिलीवरी के नाम पर ठगी की जा रही थी। --------- प्रिया ज्योति, साइबर डीएसपी, नवादा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।