हिसुआ में सफाई कर्मियों की हड़ताल से चरमराई सफाई व्यवस्था
हिसुआ नगर परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी है, जिससे नगर परिषद क्षेत्र की सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है। चैती छठ के दौरान श्रद्धालु गंदगी को लेकर चिंतित हैं। सफाई पदाधिकारी ने कहा कि मजदूरों को...

हिसुआ, संवाद सूत्र आउटसोर्सिंग से सफाई कार्य कराने का विरोध कर रहे हिसुआ नगर परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी है। इस वजह से नगर परिषद क्षेत्र की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। वे पिछले चार दिन से अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। ऐसे में चैती छठ शुरू हो रहा है। इस वजह से छठ घाटों पर गंदगी फैली हुई है, जिसको लेकर श्रद्धालु अपनी चिंता जता रहे हैं। जानकारी के अनुसार, महत्वपूर्ण त्योहारों के वक्त अचानक सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से नगर परिषद प्रशासन के समक्ष चुनौती खड़ी हो गई है। हलांकि सूत्रों के अनुसार, नगर परिषद के भीतर सफाई मजदूरों से सुलह का प्रयास जारी है, लेकिन मजदूर भी अपनी मांग पर डटकर अड़े हुए हैं। इस वजह से हिसुआ नगर के महत्त्वपूर्ण छठ घाटों में शुमार हिसुआ का प्राचीन तमसा नदी छठ घाट सहित नगर परिषद के छठ घाटों कि स्थिति बदतर बनी हुई है। हिसुआ का तमसा नदी छठ घाट ऐसा घाट है, जहां हिसुआ नगर और प्रखंड सहित मेसकौर और नरहट प्रखंड से भी काफी संख्या में लोग अर्घ्य देने आते हैं। मंगलवार से लोक आस्था का महापर्व आरम्भ होने के बाद भी प्राचीन तमसा तट को छठ व्रतियों के सुविधानुकूल नहीं तैयार नहीं किया गया है, जिससे छठ व्रतियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई। हालांकि नगर परिषद कार्यालय में सम्पर्क करने के बाद स्वच्छता पदाधिकारी रजनीश कुमार गुलशन ने बताया कि मजदूरों को मनाने का हर सम्भव प्रयास जारी है, लेकिन मजदूर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। वे अपना आंदोलन वापस नहीं ले रहे हैं। छठ घाट की सफाई को लेकर उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर स्थानीय वार्ड पार्षद अपनी पहल से साफ-सफाई कराकर तालाब में पानी भरवा रहे हैं। जबकि शहर के मुख्य छठ घाट तमसा घाट पर अभी तक साफ-सफाई के साथ ही अन्य कार्य शुरू नहीं हो सका। ---------------------------- 24 घंटे में घाटों को दुरुस्त करने का दावा बलियारी छठ घाट को लेकर स्थानीय पार्षद सोनी कुमारी के प्रतिनिधि हीरालाल कुमार ने बताया कि हमारे यहां मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के आदेशानुसार अपने स्तर से छठ घाट की सफाई और तालाब में पानी भरने का कार्य सम्पन्न कराया जा चुका है, जबकि साज-सज्जा सहित अन्य कार्य भी चौबीस घंटे के भीतर तैयार कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर वार्ड संख्या 27 नंदलाल बिगहा स्थित हरमन्दिर घाट पर भी वार्ड पार्षद श्रवण मांझी, हिसुआ प्रखंड के उप प्रमुख धर्मवीर कुमार ऊर्फ पुकार सिंह ग्रामीणों के सहयोग से सजाने और संवारने में जुटे हुए हैं। रेपुरा छठ घाट पर स्थानीय वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि गौतम सिंह लगातार कार्य करा रहे हैं। ----------------------------------- जल्द हो जाएगी छठ घाट की साफ-सफाई स्वछता पदाधिकारी रजनीश कुमार गुलशन ने कहा कि मजदूरों की हड़ताल की वजह से सफाई व्यवस्था ठप जरूर हुई है, लेकिन फिर भी हर हाल में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तमसा छठ घाट सहित अन्य छठ घाट की साफ-सफाई सहित सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। वहीं सफाई कर्मी जगन रविदास ने कहा कि हमलोग अपना वाजिब हक मांग रहे हैं। सुनियोजित साजिश के तहत हमलोगों को आउटसोर्सिंग के तहत डाला जा रहा है, जिसका हमलोग तबतक विरोध करते रहेंगे, जब तक सशक्त स्थाई कमेटी हम लोगों के पक्ष में प्रस्ताव पास कर पुरानी व्यवस्था के तहत काम करने का लिखित आश्वासन नहीं देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।