Traffic Congestion Crisis in Hisua Market Urgent Administrative Action Needed हिसुआ में जाम से नहीं मिल रहा निजात, पैदल चलना भी दुश्वार , Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTraffic Congestion Crisis in Hisua Market Urgent Administrative Action Needed

हिसुआ में जाम से नहीं मिल रहा निजात, पैदल चलना भी दुश्वार

हिसुआ, संसू।हिसुआ बाजार में नित्यदिन भीषण जाम लग रहा है। लेकिन इससे निजात के लिए प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 19 March 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
हिसुआ में जाम से नहीं मिल रहा निजात, पैदल चलना भी दुश्वार

हिसुआ, संसू। हिसुआ बाजार में नित्यदिन भीषण जाम लग रहा है। लेकिन इससे निजात के लिए प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। स्थानीय अधिकारी अबतक जाम से मुक्ति के लिए कोई समाधान नहीं निकाल सके हैं। फलस्वरुप आमलोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जाम की समस्या इतनी गंभीर बना रहती है कि लोग सड़क किनारे पैदल भी नहीं चल पाते हैं। विश्वशांति चौक पर बस पड़ाव होना, जाम की मुख्य वजह है। रही सही कसर फुटपाथी दुकानदारों ने पूरी कर दी है। सड़क के दोनों किनारों पर अवैध कब्जा कर दुकानें सजाई जाती हैं। होली की छुट्टी रहने के कारण तीन दिन बाजार में सन्नाटा फैला रहा। बाजार खुलते ही लोगों को जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ा। स्थिति ऐसी बनी रही कि पीएनबी से लेकर विश्वशांति चौक तक पहुंचने में लोगों को घंटों समय लग गया। जाम में पुलिस वाहन, अग्निशमन वाहन के साथ ही एम्बुलेंस भी फंसा रहा। जाम कि स्थिति इतनी विकराल थी कि नवादा की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो वाहन से अचानक धुआं उठने लगा, जिसे किसी तरह लोग धक्का देकर सड़क किनारे लेकर गए। लोगों का कहना है कि जाम की समस्या के निदान के लिए नगर परिषद प्रशासन गंभीरता पूर्वक विचार नहीं कर रही है। जिसके कारण बस पड़ाव आजतक विश्वशांति चौक से नहीं हटाया जा सका है। जबकि सड़क किनारे बैरेकेडिंग नहीं किये जाने के कारण फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण कर खोले जाने वाले दुकान से भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है। हालांकि समय-समय पर प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जरूर करती है, लेकिन दूसरे ही दिन सड़क किनारे फिर से दुकानें सज जाती हैं। जाम का एक प्रमुख कारण व्यवसायिक भवनों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होना भी है, जिसके कारण लोग जहां-तहां सड़क किनारे वाहन को खड़ा कर खरीदारी करते हैं। आमजनों की व्यथा: हिसुआ शहर में जाम की समस्या अब इतनी विकराल हो चुकी है कि दिन तो दिन कई बार शाम के वक्त भी परेशानी सिरदर्दी बन जाती है। वर्तमान में जो हालात हैं, उसका समाधान बस तब ही निकल सकता है जब विभिन्न चौक-चौराहों पर जबरदस्ती बना दिए गए वाहन पड़ावों को हटाया जाए। नगर परिषद इस दिशा में कोई ठोस पहल करे, अन्यथा यह सिरदर्दी समाप्त होने का नाम नहीं लेगी। -रितेश राज सिन्हा, हिसुआ। हिसुआ शहर अब जाम का पर्याय बन कर रह गया है। किसी पर्व-त्योहार अथवा सामूहिक व सार्वजनिक अवसरों पर जाम तो एकदम आम बात हो कर रह गयी है लेकिन अब हाल यह है कि आम दिनों में भी जाम का झंझट बना रहता है। दुर्भाग्य यह है कि सुबह से ही जाम का सिलसिला शुरू हो जाता है। हिसुआ का विश्व शांति चौक क्रॉस कर जाना इन दिनों एक आफत से जरा सा भी कम नहीं है। -जितेन्द्र पटेल, धनमां। हिसुआ शहर का विस्तारीकरण होने के बाद से जहां इसका क्षेत्रफल बढ़ा है। वहीं, इसके साथ ही जाम की समस्या फजीहत बन कर गयी है। पहले सामान्यत: हिसुआ विश्व शांति चौक से लेकर नवादा रोड में अस्पताल गेट जबकि गया रोड में कोलकाता बस पड़ाव और इसी प्रकार नरहट रोड तथा राजगीर रोड में सौ-सौ गज तक जाम रहता था लेकिन अब पूरा शहरी क्षेत्र जाम को झेल रहा है। -सुमित सिंह, उड़सा। हिसुआ विश्व शांति चौक से लेकर गया रोड में रेलवे क्रॉसिंग और नवादा रोड में टीएम कॉलेज तक जाम लगने की समस्या बेहद भारी पड़ रही है। शहरी क्षेत्र का अतिक्रमण और वाहनों का सड़कों पर अवैध पड़ाव जी का जंजाल साबित हो रहा है। नगर परिषद का आंशिक प्रयास कभी भी स्थायी समाधान साबित नहीं हो सका है। विभागीय अनदेखी ही आमजनों पर भारी पड़ रहा है, जो सरासर अनुचित है। -रौशन कुमार, बढ़ौना। वर्जन जाम की समस्या से निजात के लिए नगर परिषद जल्द ही चिन्हित स्थलों पर बैरेकेडिंग करने का काम करेगी। चौक पर से वाहन स्टैंड भी हटाने की योजना है। सड़कों पर वाहनों के रोक के लिए पोस्ट बनाने पर विचार किया जा रहा है। मापी आदि का कार्य पूर्ण हो गया है। आगे की प्रक्रिया जारी है। अतिश रंजन, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद हिसुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।