Triveni Satyabhama College Expands with New Science Building and Library Inauguration टीएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर सकेंगे छात्र : कुलसचिव, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTriveni Satyabhama College Expands with New Science Building and Library Inauguration

टीएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर सकेंगे छात्र : कुलसचिव

हिसुआ के त्रिवेणी सत्यभामा कॉलेज में नए विश्वेश्वरैया साइंस भवन का शिलान्यास हुआ। विधायक नीतू कुमारी, कुलसचिव प्रो. विपीन कुमार और प्राचार्य डॉ. पवन कुमार ने उद्घाटन किया। कॉलेज में 105 फीट ऊंचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 10 March 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
टीएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर सकेंगे छात्र : कुलसचिव

हिसुआ, संवाद सूत्र। नगर स्थित त्रिवेणी सत्यभामा कॉलेज नित्य नये आयामों से परिपूर्ण हो रहा है। शनिवार को कॉलेज परिसर में विश्वेश्वरैया साइंस भवन का शिलान्यास किया गया। मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विपीन कुमार, विधायक नीतू कुमारी, प्राचार्य डॉ पवन कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इसके बाद कॉलेज परिसर स्थित 105 फीट ऊंची तिरंगा का उद्घाटन रिबन काट कर किया। साथ ही कॉलेज में नवनिर्मित सुसज्जित लाइब्रेरी का उद्घाटन भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। कॉलेज परिसर स्थित दीनदयाल उपाध्याय सभागार का भी उद्घाटन हुआ। कुलसचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय ने टीएस कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए तीन विषयों का अनुमोदन कर दिया है। आगामी वर्ष से इसकी पढ़ाई आरंभ हो जायेगी। उन्होंने कहा कि मगध विश्वविद्यालय की इकाई टीएस कॉलेज में स्नातकोत्तर के लिए अन्य विषयों कि पढ़ाई के लिए भी अनुमोदन देना चाहती है, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण अन्य विषयों कि अनुमोदन नहीं मिल सका है। कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा एक टीम के सर्वे में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी देखी गई है। कहा कि कॉलेज को पहले स्वयं को तैयार करना होता है, उसके उपरांत विश्वविद्यालय का काम होता है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि भवन कि प्रतिपूर्ति और अन्य संसाधनों के पूर्ण होने के उपरांत एक प्रपोजल विश्वविद्यालय को प्राचार्य द्वारा भेजा जायेगा तब विश्वविद्यालय उस प्रस्ताव पर विचार करेगी। उन्होंने शिक्षकों के घोर कमी पर कहा कि विश्वविद्यालय में भी शिक्षकों की कमी है। अगर सरकार शिक्षकों को भर्ती करेगी तब निश्चित रूप से टीएस कॉलेज में भी शिक्षकों कि समस्या से निपटा जा सकता है। इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय के कुलानुशासक उपेंद्र कुमार, पूर्व प्राचार्य डां गणेश शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, प्रो. डा. जयनंदन प्रसाद सिंह सआदि उपस्थित थे। अतिथियों ने कॉलेज परिसर स्थित संस्थापक शत्रुघ्न प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। मगध विवि की शाखा खोलने की होगी पहल विधायक नीतू कुमारी ने कहा कि शिक्षकों कि बहाली और मगध विश्वविद्यालय की शाखा खोलने को लेकर पहल होगी। इस मुद्दे पर राज्यपाल से बात की जाएगी। उन्होंने महिला दिवस पर महिला शिक्षिकों को बधाई दी और कहा कि हम पुरुषों से कम नहीं है और आज हर क्षेत्र में हम आगे हैं। उन्होंने महिलाओं को पुरुषों से बेहतर कर्मयोगी बताते हुए कहा कि अब प्राइवेट सेक्टर में महिला कर्मी को ढूंढा जा रहा है। कहा कि पुरुषों कि अपेक्षा महिला कर्मी अनुशासित रुप से कार्य करती है। सरकार की सोच है कि महिला पढ़ें, लेकिन आज भी इस पर सामाजिक दबाव होता है। इस दौरान शिक्षक संघ के सचिव अंजनी कुमार ने मंच का संचालन करते हुए कुलसचिव से शिक्षकों की कमी, शिक्षकों का पेंशन और वेतन ससमय उपलब्ध कराने सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए निष्पादन करने कि पहल करने की बात रखी। मौके पर प्रोफेसर सुंदर शर्मा, डॉ. पूनम भारती, डॉ. प्रेमानंद राम, डॉ. संजय कुमार चौहान, डॉ. अमरदीप मोहन अंभोरे, डॉ. प्रिंस कुमार, प्रो. स्वर्गेश कुमार, चंद्रशेखर उर्फ मंटू, मुकेश राज, राजेश कुमार, सिंधुकांत, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे। इस दौरान कॉलेज द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका हिसुआन का लोकार्पण भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।