Youth killed in illegal sand mining dispute amid corona lockdown in Meskaur Nawada Bihar नवादा : मेसकौर में बालू के अवैध खनन के विवाद में युवक की हत्या, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsनवादाYouth killed in illegal sand mining dispute amid corona lockdown in Meskaur Nawada Bihar

नवादा : मेसकौर में बालू के अवैध खनन के विवाद में युवक की हत्या

नवादा में बालू के अवैध खनन को लेकर विवाद में एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के मेसकौर थाने के सातन बिगहा गांव में गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे की बतायी जाती है। मृतक 34...

Malay Ojha नवादा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, Sun, 3 May 2020 09:18 AM
share Share
Follow Us on
नवादा : मेसकौर में बालू के अवैध खनन के विवाद में युवक की हत्या

नवादा में बालू के अवैध खनन को लेकर विवाद में एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के मेसकौर थाने के सातन बिगहा गांव में गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे की बतायी जाती है।

मृतक 34 वर्षीय रंजन यादव मेसकौर थाने की मिर्जापुर पंचायत के पवई गांव के महेन्द्र यादव का बेटा था। उसकी लाश शुक्रवार की सुबह सातन बिगहा गांव जाने के रास्ते के किनारे से बरामद की गयी। सूचना पर पहुंची मेसकौर थाने की पुलिस ने 0.315 बोर के एक कारतूस का खोखा घटनास्थल के समीप से बरामद किया है। मौके पर पहुंचे रजौली एसडीपीओ संजय कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया व परिजनों समेत आसपास के लोगों से पूछताछ की।

पुलिस के मुताबिक मृतक बालू घाट का चेकर बताया जाता है। पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया। मेसकौर एसएचओ नीरज कुमार के मुताबिक मृतक के सीने में दो गोलियां दागी गयी थी। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की छापेमारी शुरू कर दी गयी है। फिलहाल सभी आरोपित घर से फरार बताये जा रहे हैं। घटना के बाद आसपास तनाव की स्थिति बतायी जा रही है।

पत्नी के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मृतक की पत्नी कांति देवी के बयान पर मेसकौर थाने में शुक्रवार की शाम  प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी। सात लोगों पर उसके पति की हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है। पत्नी ने पुलिस को दिये गये बयान में कहा है कि उसका पति बालू घाट में चेकर का काम करता था। गुरुवार की रात करीब आठ  बजे  सातन बिगहा गांव के बुगल खां ने उसके पति को फोन कर अपने घर बुलाया। रात में उसका पति घर नहीं लौटा। सुबह लाश मिलने की सूचना पर वे लोग सातन बिगहा गांव पहुंचे, जहां लाश को देखकर उसकी पहचान की। पत्नी का आरोप है कि बूगल खां ने अपने लोगों के साथ मिलकर गोली मारकर उसके पति की हत्या कर दी। 

इन्हें बनाया गया आरोपित 
प्राथमिकी में सातन बिगहा गांव के निजाम खां के बेटे बूगल खां उर्फ इम्तेयाज खां,  मुख्तार खां के बेटे शेरू खां,  शमशेर जर्रा के बेटे शमु जर्रा,  इलियास उर्फ गनौरी खां के बेटे मुख्तार खां,  अमिरक यादव के बेटे पिंटू यादव व रामस्वरूप यादव के बेटे रविन्द्र यादव तथा गुहिला गांव के इल्ताफ खां के बेटे असगर खां को आरोपित बनाया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।