Patna to Mokama in 1 hour traffic started on Greenfield four lane from Bakhtiyarpur पटना से मोकामा अब 1 घंटे में, बख्तियारपुर से ग्रीनफील्ड फोरलेन पर आवागमन शुरू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna to Mokama in 1 hour traffic started on Greenfield four lane from Bakhtiyarpur

पटना से मोकामा अब 1 घंटे में, बख्तियारपुर से ग्रीनफील्ड फोरलेन पर आवागमन शुरू

पटना से बख्तियारपुर होते हुए मोकामा तक अब फोरलेन की सुविधा हो गई है। बख्तियारपुर से मोकामा के बीच ग्रीनफील्ड हाइवे पर आवागमन शुरू कर दिया गया है। इससे पटना से मोकामा की दूरी 1 घंटे में तय की जा सकेगी।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 29 March 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
पटना से मोकामा अब 1 घंटे में, बख्तियारपुर से ग्रीनफील्ड फोरलेन पर आवागमन शुरू

बिहार की राजधानी पटना से मोकामा की दूरी अब सड़क मार्ग से महज 1 घंटे में पूरी की जा सकेगी। बख्तियारपुर से मोकामा तक ग्रीनफील्ड फोरलेन हाइवे पर आवागमन शुक्रवार को शुरू कर दिया गया। इससे बख्तियारपुर से मोकामा के बीच का सफर महज आधे घंटे में पूरा हो सकेगा, पहले इसमें दो घंटे लगते थे। हालांकि, बख्तियारपुर के पास रेलवे ओवरब्रिज का एक हिस्सा नहीं बना है, जिससे लगभग एक किलोमीटर सड़क पर टू-लेन आवागमन ही चालू है।

बख्तियारपुर से मोकामा के बीच 44.6 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड फोरलेन कॉरिडोर बनाया गया है। इससे पटना से मोकामा का सफर आसान हो गया है। साथ ही इसका लाभ लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, शेखपुरा, पूर्णिया, खगड़िया सहित अन्य जिलों के अलावा असम के गुवाहाटी और पड़ोसी देश भूटान तक जाने में लोगों को सुविधा होगी।

मोकामा से पटना जाने के लिए बना है डायवर्जन

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी ने बताया कि पटना से बख्तियारपुर होते हुए मोकामा जाने वाले लोग सीधे आवागमन कर रहे हैं। मगर मोकामा की तरफ से बख्तियारपुर होते हुए पटना जाने वालों के लिए आरओबी के पास डायवर्सन बनाया गया है। आरओबी का काम पूरा होने के बाद यह रोड सीधा कनेक्ट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:पटना सासाराम ग्रीनफील्ड हाइवे को केंद्र से मंजूरी, आरा में बनेगा रिंग रोड

अभी बख्तियारपुर आरओबी का संपर्क पथ जहां से शुरू होता है, वहीं से मीडियम को काटकर वाहनों को डायवर्ट किया गया है। एक किलोमीटर आगे स्कूल के पास मीडियम को काटकर वाहनों को मोकामा से बख्तियारपुर जाने वाले मार्ग में दोबारा डायवर्ट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरओबी का निर्माण कार्य मई में पूरा होने के बाद एक किलोमीटर पर दूसरी लेन पर भी आवागमन चालू कर दिया जाएगा।

पटना से बख्तियारपुर होते हुए मोकामा पहुंचने में होगी आसानी

अभी तक लोग पटना से ग्रीनफील्ड फोरलेन होते हुए बख्तियारपुर जाते थे। इसके बाद बख्तियारपुर से सिंगल लेन सड़क से बाढ़ होते हुए मोकामा पहुंच रहे थे। इस रोड के दोनों ओर घनी आबादी और सड़क की चौड़ाई कम रहने से बख्तियारपुर और मोकामा जाने में दो घंटे का समय लग जा रहा था। अब बख्तियारपुर से मोकामा के बीच ग्रीनफील्ड फोरलेन चालू होते ही यह दूरी महज आधे घंटे में तय की जा सकेगी। वहीं, पटना से मोकामा के बीच की दूरी भी ढाई से तीन घंटे से घटकर एक घंटे तक हो जाएगी।

(हिन्दुस्तान अखबार के इनपुट के साथ)