सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में घमासान : प्रभाकर
भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर घमासान मचा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितनी सीटों पर दावा करेगी, यह देखना...

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर घमासान मचा है। बुधवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि महागठबंधन में जारी घमासान जल्द ही दंगल का रूप लेने वाला है। देखना दिलचस्प होगा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस कितनी सीटों पर दावा ठोकती है और उसे कितनी सीटें दी जाती हैं। जिस दल का विधानसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है, वैसे दल भी 60 सीटों पर दावा ठोक रहे हैं। अब देखना है कि तेजस्वी यादव यारी निभाते हैं या अपने मित्र को बाहर निकालने की तैयारी करते हैं। असल में तेजस्वी इस फिराक में हैं कि दो तिहाई सीटें राजद के पास रहे और महागठबंधन के बाकी सभी दल एक-तिहाई सीटों में निबटा दिये जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।