Bihar Health Minister Demands Apology from Congress for 15 Years of Jungle Raj जंगलराज की सहभागी कांग्रेस पहले प्रायश्चित करे : मंगल, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Health Minister Demands Apology from Congress for 15 Years of Jungle Raj

जंगलराज की सहभागी कांग्रेस पहले प्रायश्चित करे : मंगल

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कांग्रेस को 15 वर्षों तक जंगलराज का हिस्सा रहने के लिए माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले की घटनाओं को याद करना चाहिए जब बिहार में अपराध...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 11 April 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
जंगलराज की सहभागी कांग्रेस पहले प्रायश्चित करे : मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि बिहार में 15 वर्षों तक जंगलराज की सहभागी रही कांग्रेस को आंदोलन से पहले प्रायश्चित कर बिहारवासियों से माफी मांगनी चाहिए। शुक्रवार को जारी बयान में मंत्री ने कहा कि पटना की सड़कों पर आंदोलन करने वाली वही कांग्रेस है, जो बिहार को बर्बाद और मजाक का पात्र बनाने वाले लालू प्रसाद की सत्ता की हिस्सेदार रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वर्तमान एनडीए सरकार पर आरोप लगाने और बिहार के युवाओं को बरगलाने से पहले उन दिनों को याद कर लेना चाहिए जब बिहार में फिरौती के लिए अपहरण को उद्योग का दर्जा मिल गया था। हजारों डॉक्टर और इंजीनियरों के साथ कारोबारियों को बिहार से पलायन करने के लिए विवश होना पड़ा था। अपराधियों के भय से शाम होने के पहले ही लोग घरों में दुबक जाते थे। रोजगार और पलायन को मुद्दा बनाकर घड़ियाली आंसू बहाने वाली कांग्रेस को पहले बिहार को बर्बाद करने वाले राजद से सवाल पूछना चाहिए। उन्होंने कहा कि दरअसल अस्तित्व संकट के दौर से गुजर रही मुद्दाविहीन कांग्रेस बिहार में कन्हैया कुमार को भेजकर राजद और उसके युवराज को औकात दिखाना चाहती है। जनता की चित्त से उतर चुकी कांग्रेस चाहे जितना ढोंग कर लें उसको बिहार के लोग दोबारा मौका देने वाले नहीं है। बिहार के लोग एनडीए की डबल इंजन की सरकार में चतुर्दिक विकास का स्वाद चख चुके हैं, अब वे कांग्रेस के झांसे में आने वाले नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।