बिहार-झारखंड में खुली आयकर विभाग की पहली फॉरेंसिक लैब
आयकर विभाग ने पटना में बिहार-झारखंड की पहली फॉरेंसिक डिजिटल इंटेलिजेंस और एनालिटिक्स लैब का उद्घाटन किया। सीबीडीटी चेयरमैन रवि अग्रवाल ने बताया कि डिजिटल दस्तावेजों के बढ़ते उपयोग को देखते हुए यह लैब...

आयकर विभाग ने बिहार-झारखंड की पहली फॉरेंसिक डिजिटल इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स लैब (डायल-1) की शुरुआत पटना में की है। बुधवार को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने आयकर गोलंबर स्थित केंद्रीय राजस्व भवन में इसका उद्घाटन किया। मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीबीडीटी चेयरमैन रवि अग्रवाल ने बताया कि समय के साथ भौतिक दस्तावेजों की तुलना में डिजिटल दस्तावेज के बढ़े इस्तेमाल की चुनौतियों को देखते हुए देशभर में डिजिटल इंटेलजेंस एंड एनालिटिक्स लैब की स्थापना की जा रही है। पटना से पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, भोपाल आदि शहरों में इसकी स्थापना की गयी है। इन लैब की मदद से आयकर विभाग के सर्च-सर्वे के आधार पर मिले डिजिटल उपकरणों से डेटा के विश्लेषण और एविडेंस को इकट्ठा करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इन लैबों को उन्नत बनाने में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) गांधीनगर मदद कर रहा है। इनके माध्यम से ही आयकर अधिकारियों को नियमित अंतराल पर ट्रेनिंग दिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पहले डिजिटल विश्लेषण को लेकर बाहरी वेंडर्स पर निर्भरता होती थी। अब आयकर विभाग के डिजिटल लैब होने से जिम्मेदारी के साथ डेटा का विश्लेषण सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने बताया कि लैब में रखे गये निजी डेटा पूरी तरह सुरक्षित होंगे। इनका सिक्योरिटी एक्सेस कंट्रोल विभाग के पास रहेगा। कंट्रोल रूम सीसीटीवी से लैस हैं। इसके साथ ही कभी भी देखा जा सकेगा कि किसने कौन सा डेटा देखा है? इस मौके पर बिहार-झारखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त जयंत मिश्र, आयकर महानिदेशक (अन्वेषण) सैयद नासीर अली, प्रधान आयकर निदेशक (अन्वेषण) रंजन कुमार और आयकर आयुक्त (प्रशासन) केएल कनक सहित आयकर विभाग के कई अधिकारी-कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।