Customer Loses 50 000 to Thief at Punjab National Bank in Paliganj पालीगंज में उचक्कों ने 50 हजार उड़ाये, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCustomer Loses 50 000 to Thief at Punjab National Bank in Paliganj

पालीगंज में उचक्कों ने 50 हजार उड़ाये

पालीगंज नगर बाजार में पंजाब नेशनल बैंक से एक ग्राहक के 50 हजार रुपए उचक्के द्वारा चुराए गए। पीड़ित संजय सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बैंक से एक लाख रुपए निकाले थे, जिसमें से 50 हजार का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 19 March 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
पालीगंज में उचक्कों ने 50 हजार उड़ाये

पालीगंज नगर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर से ग्राहक का पचास हजार रुपए उचक्के ने उड़ा लिए। इस मामले में बालिपांकड निवासी संजय सिंह ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने आवेदन के माध्यम से पुलिस को बताया है कि वह मंगलवार की दोपहर बैंक से एक लाख रुपए निकाला। कैशियर ने उसे पचास-पचास हजार का दो गड्डी दे दिया। पीड़ित ने पैसा अपने कुर्ते की पॉकेट में रख लिया और कैशियर के कहने पर चेक पर पुनः अपना हस्ताक्षर करने लगा। इसी बीच किसी ने 50 हजार का एक गड्डी निकाल लिया और फरार हो गया। जब पीड़ित ने हाथ पॉकेट में डाला तो एक गड्डी गायब था। उसने तत्काल इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की। प्रबंधक ने उसे इस बात की शिकायत पुलिस से करने की सलाह दी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस तुरंत बैंक गई और सीसीटीवी को खंगाला। फुटेज के आधार पर पुलिस उचक्के को पकड़ने में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।