पालीगंज में उचक्कों ने 50 हजार उड़ाये
पालीगंज नगर बाजार में पंजाब नेशनल बैंक से एक ग्राहक के 50 हजार रुपए उचक्के द्वारा चुराए गए। पीड़ित संजय सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बैंक से एक लाख रुपए निकाले थे, जिसमें से 50 हजार का...

पालीगंज नगर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर से ग्राहक का पचास हजार रुपए उचक्के ने उड़ा लिए। इस मामले में बालिपांकड निवासी संजय सिंह ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने आवेदन के माध्यम से पुलिस को बताया है कि वह मंगलवार की दोपहर बैंक से एक लाख रुपए निकाला। कैशियर ने उसे पचास-पचास हजार का दो गड्डी दे दिया। पीड़ित ने पैसा अपने कुर्ते की पॉकेट में रख लिया और कैशियर के कहने पर चेक पर पुनः अपना हस्ताक्षर करने लगा। इसी बीच किसी ने 50 हजार का एक गड्डी निकाल लिया और फरार हो गया। जब पीड़ित ने हाथ पॉकेट में डाला तो एक गड्डी गायब था। उसने तत्काल इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की। प्रबंधक ने उसे इस बात की शिकायत पुलिस से करने की सलाह दी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस तुरंत बैंक गई और सीसीटीवी को खंगाला। फुटेज के आधार पर पुलिस उचक्के को पकड़ने में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।