Fire Breaks Out in LIC Building Server Room 17 Fire Teams Respond एलआईसी बिल्डिंग के सर्वर रूम में लगी आग, कई उपकरण जले, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsFire Breaks Out in LIC Building Server Room 17 Fire Teams Respond

एलआईसी बिल्डिंग के सर्वर रूम में लगी आग, कई उपकरण जले

रविवार की सुबह एग्जीबिशन रोड स्थित एलआईसी बिल्डिंग के सर्वर रूम में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर 17 अग्निशमन टीमें मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग शॉर्ट सर्किट के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 11 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
एलआईसी बिल्डिंग के सर्वर रूम में लगी आग, कई उपकरण जले

एग्जीबिशन रोड स्थित एलआईसी बिल्डिंग के सर्वर रूम में रविवार की अल सुबह आग लग गई। इसमें कई उपकरण जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन की 17 टीमें दमकल के साथ पहुंच गईं। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि एलआईसी बिल्डिंग के सर्वर में रविवार की सुबह पांच बजे अचानक आग लग गई। जब बिल्डिंग से धुआं निकलने लगा तो लोगों का ध्यान उसपर गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली थाना और अग्निशमन विभाग के जिला नियंत्रण कक्ष को दी।

सूचना मिलते ही दमकल की 17 टीमें वहां पहुंची। हाईड्रोलिक मशीन और सीढ़ियों के सहारे दमकल कर्मी सर्वर रूम तक पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। जिला अग्निशमन अधिकारी मनोज नट ने बताया कि सर्वर रूम में कंप्यूटर और इलेक्ट्रानिक गैजेट रखे हुए थे। शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना है। सर्वर रूम को काफी क्षति हुई है। इसकी जांच की जा रही है। उधर, आग लगने की सूचना मिलते ही एलआईसी के वरीय अधिकारी भी पहुंचे। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।