लूट के दौरान हत्या करनेवाला आरोपित सहित चार गिरफ्तार
दीघा थाने की पुलिस ने लूट के दौरान हत्या के आरोपित सहित चार लोगों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में विक्की कुमार, विकास कुमार यादव, संजीव कुमार और राजू कुमार शामिल हैं।...

लूट के दौरान हत्या के आरोपित सहित चार को दीघा थाने की पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपितों में विक्की कुमार उर्फ विक्का, विकास कुमार यादव, संजीव कुमार और राजू कुमार (सारण, अकीलपुर) शामिल हैं। तलाशी के दौरान सभी के पास से ब्राउन शुगर मिला। दीघा थानेदार ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि दीघा शमशान घाट पर अपराधी नाव से आने वाले हैं। इस खबर के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया। पकड़ा गया विक्की बीते 2024 के अक्टूबर माह में एक व्यक्ति को गोली मारने के मामले में आरोपित था। गिरफ्तार हुए संजीव ने अकीलपुर के समीप लूट के दौरान हत्या कर दी थी। इस मामले में जीरो एफआईआर अकीलपुर थाने में दर्जकर उसे दीघा भेजा गया। फिर दीघा थाने में मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने तफ्तीश शुरू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।