ढाई किलोमीटर में बनेगा दीघा रिवर फ्रंट
दीघा के गंगा तट पर चार दिवसीय सांझा उत्सव की शुरुआत हुई। नगर निगम ने शहरी जीविका दीदियों और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए 70 स्टॉल लगाए हैं। मंत्री नितिन नवीन ने उद्घाटन किया और कहा...

दीघा के गंगा तट पर जेपी सेतु की नीचे गुरुवार को चार दिवसीय सांझा उत्सव की शुरुआत हुई। शहरी जीविका दीदियों, स्वयं सहायता समूहों एवं वेंडरों के उत्पादों और सामानों की खरीद-बिक्री के लिए नगर निगम ने एक मंच उपलब्ध कराया है। जिसे सांझा उत्सव का नाम दिया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने सांझा उत्सव का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि गंगा किनारे दीघा में 2.5 किलो मीटर लंबा रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि गंगा के तट पर शहरी क्षेत्र के जीविका दीदियों एवं वेंडरों के लिए जिस जगह का चयन किया गया है, उसे पर्यटकीय स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। बेहतर जगह के चयन के लिए नगर आयुक्त की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के साथ-साथ उनके उत्पादों और सामानों की अधिक से अधिक बिक्री हो सके इससे बढ़ावा मिले इसके लिए हर संभव मदद कर रही है। दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि दीघा रिवर फ्रंट के हमारी मांग को मानने के लिए सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद। इस मौके पर निगम की ब्रांड एंबेसडर नीतू कुमारी नवगीत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर दीघा के विधायक संजीव चौरसिया, कुम्हरार के विधायक अरूण कुमार सिन्हा,उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी समेत निगम के पदाधिकारी उपस्थित थे।
दीघा के गंगा तट पर लगे 70 स्टॉल
नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि सांझा उत्सव का आयोजन पहली बार किया गया है। इस उत्सव में शहरी स्वयं सहायता समूहों के लोगों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों और सामानों के प्रदर्शन कि सांझा उत्सव का आयोजन किया गया है। इस उत्सव में घरेलु सामानों के अतिरिक्त लजीज व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा। कुल 70 स्टॉल लगाए गए हैं। यह उत्सव 31 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सरस मेला जो ग्रामीण जीविका दीदियों और स्वयं सहायता समूहों के लिए लगाया गया जिसका समापन भी हो गया। उसी तर्ज पर सांझा उत्सव गुरुवार से शुरू किया गया है। सांझा उत्सव में महिलाओं द्वारा निर्मित हस्तकला की वस्तुएं एवं स्वरोजगार से जुड़ी हुई महिलाओं के विभिन्न प्रकार खाने-पीने का सामान और उनके उत्पाद 70 स्टॉल सजे हैं। इसके साथ ही फूड कोर्ट, एक्टिविटी जोन, सेल्फी जोन एवं सांस्कृतिक मंच भी उपलब्ध कराया जा रहा।
कलाकारों के लिए नि:शुल्क मंच की व्यवस्था
पटना नगर निगम द्वारा सांझा उत्सव के तहत पटना के स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रस्तुति देने गीत संगीत, नृत्य हास्य एवं विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन करने के लिए मंच दिया जा रहा है। जहां वह स्लॉट बुक कर इन पांच दिनों में अपनी कला का प्रदर्शन भी कर सकते हैं। सांझा उत्सव में आने वाले आम लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पार्किंग, शौचालय एवं निगम नीर इत्यादि की भी व्यवस्था मेला परिसर के पास है। विधि व्यवस्था के नियंत्रण के लिए पटना नगर निगम का कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क, मेडिकल कैंप भी लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।