आईजीआईएमएस में मनाया गया औषधि दिवस
आईजीआईएमएस में जन औषधि दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पौधरोपण से हुआ। सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जन औषधि केंद्रों से दवाएं 50 से 90 प्रतिशत कम कीमत पर मिल रही हैं। डॉ. मनीष मंडल ने सस्ती...

आईजीआईएमएस में शुक्रवार को जन औषधि दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद रवि शंकर प्रसाद और विशिष्ट अतिथि के तौर पर दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया, पद्मश्री बिमल जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे। सांसद ने कहा कि जन औषधि केंद्रों के माध्यम से जीवन रक्षक एवं आवश्यक दवाएं 50 से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे जनमानस को काफी राहत मिल रही है। संस्थान के उपनिदेशक डॉ. मनीष मंडल ने कहा कि सस्ती दवाएं समाज के हर वर्ग के लिए जरूरी हैं। जन औषधि स्टोर पर 2000 से ज्यादा दवाइयां उपलब्ध हैं। कार्यक्रम के बाद आईजीआईएमएस के जन औषधि केंद्र पर जाकर लाभार्थी से मिले एवं सांसद ने जन औषधि दवा भी अपने उपयोग अनुसार खरीदा। कार्यक्रम का संचालन संजीव यादव ने किया। वहीं कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीयगान से की गई। मौके पर डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा, पवन केजरीवाल, संदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।