Minority Welfare Department Urged to Ensure Timely Fund Allocation अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के लिए जल्द राशि मिलेगी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMinority Welfare Department Urged to Ensure Timely Fund Allocation

अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के लिए जल्द राशि मिलेगी

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो. सोहेल ने अधिकारियों को समय सीमा के भीतर योजनाओं के लिए राशि आवंटित करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई और वित्तीय अनुशासन बनाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 8 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के लिए जल्द राशि मिलेगी

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पदाधिकारियों को विभिन्न अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के लिए समय सीमा के अंदर ही राशि का आवंटन करने का निर्देश दिया है। गुरुवार को विभागीय सचिव मो. सोहेल की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं के व्यय को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इसका उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के लिए आवंटित एवं व्यय राशि की समग्र समीक्षा करना था। बैठक के दौरान सचिव ने योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता दिखाएं। साथ ही, निर्धारित समय के भीतर वित्तीय आवंटन सुनिश्चित करें। सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए वित्तीय अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है।

उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।