अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के लिए जल्द राशि मिलेगी
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो. सोहेल ने अधिकारियों को समय सीमा के भीतर योजनाओं के लिए राशि आवंटित करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई और वित्तीय अनुशासन बनाए...

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पदाधिकारियों को विभिन्न अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के लिए समय सीमा के अंदर ही राशि का आवंटन करने का निर्देश दिया है। गुरुवार को विभागीय सचिव मो. सोहेल की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं के व्यय को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इसका उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के लिए आवंटित एवं व्यय राशि की समग्र समीक्षा करना था। बैठक के दौरान सचिव ने योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता दिखाएं। साथ ही, निर्धारित समय के भीतर वित्तीय आवंटन सुनिश्चित करें। सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए वित्तीय अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है।
उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।