पालीगंज में पति की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार
पालीगंज नगर बाजार में एक युवक के शव मिलने के मामले में उसकी पत्नी पिंकी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की मां ने पत्नी और अन्य पर हत्या का आरोप लगाया था। शव के गले पर रस्सी के निशान मिले...

पालीगंज नगर बाजार के मठ रोड में एक घर के पास मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने पूछताछ के बाद मृतक की पत्नी पिंकी देवी को सोमवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की मां की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मृतक की मां अरवल जिले के परियारी पाचू बिगहा निवासी बदरी मिस्त्री की पत्नी गिरिजा देवी ने बहु पिंकी के अलावा पप्पू कुमार, गणेश कुमार और तेजू मिस्त्री पर बेटे अखिलेश कुमार की हत्या कर शव को कचरे में फेंकने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित आवेदन दिया था। बता दें कि होली के दूसरे दिन रविवार की सुबह को नगर थाने की पुलिस को अखिलेश का शव मिला था। उसके गले पर रस्सी का निशान मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।