New Train Services from Rajgir to Katra and Rishikesh Launched for Pilgrims राजगीर से पटना होते हुए ऋषिकेश के लिए रेल सेवा शुरू , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNew Train Services from Rajgir to Katra and Rishikesh Launched for Pilgrims

राजगीर से पटना होते हुए ऋषिकेश के लिए रेल सेवा शुरू

राजगीर से कटरा और ऋषिकेश के लिए नई ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की गई है। ट्रेन संख्या 03223 राजगीर से कटरा और 03221 ऋषिकेश तक जाएगी। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेनें...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 11 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
राजगीर से पटना होते हुए ऋषिकेश के लिए रेल सेवा शुरू

राजगीर से पटना होते हुए वैष्णो देवी के लिए कटरा व ऋषिकेश के लिए ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इससे श्रद्धालु को सुविधा होगी। ट्रेन नंबर 03223 राजगीर स्टेशन से चलकर कटरा और ट्रेन नंबर 03221 ऋषिकेश तक जायेगी। शुक्रवार को नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने राजगीर स्टेशन पर 03223 ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। हालांकि, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी कारणों से फिलहाल यह ट्रेन हरिद्वार तक ही जाएगी। जल्द ही यह ट्रेन स्पेशल की जगह नियमित हो जायेगी और अपने निर्धारित स्टेशन ऋषिकेश तक जाएगी। दोनों ट्रेनों में बुकिंग शुरू है, जबकि राजगीर कटरा-राजगीर स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार से होगा। वहीं अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे जोन में यह पहली ट्रेन है, जो सीधे ऋषिकेश स्टेशन को जाएगी। वर्तमान में कुंभ एक्सप्रेस व हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन पटना के रास्ते हरिद्वार के लिए किया जा रहा है।

शुक्रवार को ऋषिकेश तो सोमवार को कटरा के लिए चलेगी ट्रेन : 03223 राजगीर-ऋषिकेश स्पेशल एक्सप्रेस का राजगीर स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार सुबह 6:05 बजे खुलकर, पटना, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ एवं मुरादाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 6:05 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं 03221 राजगीर कटरा-राजगीर स्पेशल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को राजगीर से दिन के 2 बजे खुलकर नालन्दा, पावापुरी, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ होते अगले दिन शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन तक ही जाएगी। हालांकि उत्तर रेलवे क्षेत्र में निर्माण की वजह से कटरा से करीब 25 किमी पहले तक ही जायेगी‌‌। इस ट्रेन में कुल 24 डिब्बे होंगे, जिनमें चार जनरल कोच, 12 स्लीपर कोच, चार थर्ड और दो सेकंड एसी कोच के साथ-साथ दो गार्ड और पावर बोगी भी शामिल हैं। इससे लाखों की संख्या में तीर्थ यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।