Patna Women s College Launches Robotics Club for AI and Machine Learning Training वीमेंस कॉलेज की छात्राएं सीखेंगे रोबोट बनाना, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna Women s College Launches Robotics Club for AI and Machine Learning Training

वीमेंस कॉलेज की छात्राएं सीखेंगे रोबोट बनाना

पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राएं अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग से रोबोट बनाना सीखेंगी। कॉलेज ने एक आईटी और रोबोटिक्स क्लब की स्थापना की है, जिसमें छात्राएं प्रोग्रामिंग, कोडिंग, और तकनीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 8 Oct 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on
वीमेंस कॉलेज की छात्राएं सीखेंगे रोबोट बनाना

पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राएं अब कॉलेज में कक्षा के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग से रोबोट बनाना सीखेंगी। इस क्लब में वैसी छात्राएं जुड़ेंगी जो तकनीकी शिक्षा में रुचि रखती हैं और तकनीकी कोर्स में नामांकित हैं। इसके लिए कॉलेज में एक समर्पित आईटी और रोबोटिक्स क्लब की स्थापना की गई है। रोबोटिक्स क्लब में छात्राओं को समस्याओं को पहचानकर उनका तकनीकी रूप से निदान करने पर काम होगा। छात्राएं नये-नये आइडियाज पर काम कर सकेंगी। प्रोग्रामिंग और कोडिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे छात्राएं विभिन्न तरह के रोबोट, ड्रोन आदि तैयार करेंगी। इस क्लब की ओर से समय-समय पर तकनीकी संस्थानों की मदद से कार्यशाला आयोजित की जाएंगी, जिसमें संस्थान के विशेषज्ञों के साथ मिलकर छात्राएं प्रयोगात्मक अनुभव ले सकेंगी। इस क्लब में रोबोटिक्स की बुनियादी जानकारी दी जाएगी। छात्राएं वॉइस पर कमांड लेने वाले रोबोट, गाइडेट रोबोट व अन्य तरह का रोबोट विकसित करेंगी। क्लब की गतिविधियां कक्षाओं के बाद होगी। छात्राओं को भविष्य की तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार करने के उद्देश्य से कॉलेज में क्लब स्थापित करने की यह पहल की गई है।

ये गतिविधियां होंगी रोबोटिक्स क्लब में

-रोबोटिक्स क्लब में रोबोट निर्माण पर बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा

- नवाचारी आइडिया लाने, उस पर कार्य किया जाएगा

- प्रोग्रामिंग और कोडिंग का छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा

- समस्याओं को पहचानकर उसके तकनीकी समाधान को छात्राएं उपकरण तैयार करेंगी

क्या होता है रोबोटिक्स क्लब

रोबोटिक्स क्लब में इलेक्ट्रॉनिक और रोबोट का निर्माण करना सिखाया जाएगा। तकनीक के क्षेत्र में रखने वाली छात्राएं इस क्लब में जुड़ सकती है। रोबोट बनाने के लिए प्रोग्रामिंग और कमांड लिखना सीखेंगी। इसमें समय-समय पर तकनीकी संस्थानों की ओर से कार्यशाला आयोजित कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।